त्रुटि रहित मतदाता सूची बनायें बीएलओ : डीसी
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी बीएलओ से त्रृटि रहित मतदाता सूची तैयार करने की अपील की है, ताकि मतदाताओं को भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो. शुक्रवार को समाहरणालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में डीसी ने उक्त बातें कही. बैठक में उप विकास […]
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी बीएलओ से त्रृटि रहित मतदाता सूची तैयार करने की अपील की है, ताकि मतदाताओं को भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो. शुक्रवार को समाहरणालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में डीसी ने उक्त बातें कही.
बैठक में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता (विधि–व्यवस्था) पीएन मिश्र, भूमि सुधार उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, जेवीएम के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि 30 सितंबर से 29 अक्तूबर तक पुनरीक्षण अभियान चलना है. एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष के होने जा रहे का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. नाम, लिंग या बूथ परिवर्तन के लिए भी आवेदन लिया जा सकता है.