कर्नाटक के सूर्य मंदिर की अनुकृति का पंडाल

भूली: डी-ब्लॉक हॉस्पिटल मैदान में इस साल पूजा में कर्नाटक के सूर्य मंदिर की अनुकृति का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 75 फीट आैर चौड़ाई 60 फीट होगी. पंडाल को सजाने में रंगीन कपड़े के साथ-साथ थर्मोकोल का काफी काम हो रहा है. ए वन डेकोरेेटर, बेकारबांध को पंडाल आैर शबनम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:22 AM
भूली: डी-ब्लॉक हॉस्पिटल मैदान में इस साल पूजा में कर्नाटक के सूर्य मंदिर की अनुकृति का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 75 फीट आैर चौड़ाई 60 फीट होगी. पंडाल को सजाने में रंगीन कपड़े के साथ-साथ थर्मोकोल का काफी काम हो रहा है. ए वन डेकोरेेटर, बेकारबांध को पंडाल आैर शबनम लाइट को लाइटिंग का जिम्मा दिया गया है. पंडाल की लागत डेढ लाख आैर लाइटिंग में 30 हजार का खर्च आयेगा. यहां की मूर्ति डाकसाज मूर्ति होती है, जो बलियापुर के मूर्तिकार वरुण बना रहे हैं. यहां बांग्ला पद्धति से पूजा होती है.
1978 में हुई पूजा की शुरुआत : यहां पूजा की शुरुआत 1978 में आनंद पाल, रामलखन कुशवाहा, मो. आमिन, हीरालाल मुखर्जी, जगरनाथ प्रसाद, बिल्लू मास्टर, विश्वनाथ सोनार ने की थी.
पूजा कमेटी : अध्यक्ष- प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष- अरविंद कुमार एवं प्रिंस कुमार, सचिव – कपिल कुमार, उप सचिव- संगीत पासवान, कोषाध्यक्ष- दुलाल डे, उप कोषाध्यक्ष – श्री सिंह, कार्यकारणी सदस्य – सुरेश कुशवाहा, वासुदेव, मनोज, जितेंद्र, धनंजय, रघु, महेंद्र आदि आदि कमेटी में शामिल हैं.
गार्डेन में होगा उड़ी हमले का नजारा
पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुुमार नेेे बताया कि इस बार पंडाल के आगे गार्डेन बनाया जा रहा है, जिसमें कश्मीर के उड़ी बिग्रेड में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के साथ-साथ आजादी से जुड़ी घटनाआें को प्रदर्शित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version