धनबाद : बैग मिक्सिंग (बेकिंग) प्लांट लगाने व लंबित भुगतान को लेकर नगर निगम के ठेकेदार शाम में नगर आयुक्त रमेश घोलप से मिले. ठेकेदारों ने कहा कि कई छोटे संवेदक 10 से 20 लाख का काम लिये हैं, अब वह 20 लाख रुपये खर्च कर प्लांट मशीन कैसे खरीद सकते हैं. छोटे ठेकेदारों को इससे अलग रखने की अपील की गयी.
इसके साथ ठेकेदारों की लंबित राशि के जल्द भुगतान की मांग की गयी. संवेदक रशिद रजा अंसारी व अन्य ने कहा कि 10 से 50 लाख के काम करने वाले ठेकेदार को बेकिंग प्लांट लगाने से मुक्त किया जाये. नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि मेरे आने से पहले का मामला है. संवेदकों ने एक एविडेविट भी भरा था, जिसमें प्लांट लगाने का जिक्र था. इस कारण नियमों में कोई ढील नहीं दी जा सकती है. इस पर कई ठेकेदारों ने हो-हल्ला भी किया.
घोलप ने कहा कि कोई भी काम नियम के विरूद्ध नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ठेकेदारों का बकाया भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. कागजात की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बता दें कि निगम की ओर से फरवरी 2016 में 164 ग्रुप का टेंडर निकला था. इसमें ठेकेदारों ने बेकिंग प्लांट से ही काम करनी की बात कही थी.