निगम बनायेगा गोल्फ ग्राउंड में मल्टी परपस स्टेडियम

वाकिंग पाथ निर्माण का मामला लटका धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में नगर निगम मल्टी परपस स्टेडियम का निर्माण करायेगा. इस कारण जिला प्रशासन की ओर से वहां वाकिंग पाथ का निर्माण फिलहाल टल गया है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के अनुसार धनबाद नगर निगम गोल्फ ग्राउंड में यहां के लोगों की राय से मल्टी परपस स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 4:37 AM

वाकिंग पाथ निर्माण का मामला लटका

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में नगर निगम मल्टी परपस स्टेडियम का निर्माण करायेगा. इस कारण जिला प्रशासन की ओर से वहां वाकिंग पाथ का निर्माण फिलहाल टल गया है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के अनुसार धनबाद नगर निगम गोल्फ ग्राउंड में यहां के लोगों की राय से मल्टी परपस स्टेडियम बनायेगा. जल्द ही कंसलटेंसी एजेंसी की टीम यहां आ कर लोगों की राय लेगी. राय लेने के बाद तय होगा कि स्टेडियम में क्या-क्या सुविधाएं दी जाये. इसके बाद प्राक्कलन तैयार कर काम कराया जायेगा. निगम का प्रयास है कि लोगों को मॉर्निंग, इवनिंग वाक के अलावा वहां जिम, इंडोर गेम आदि की सुविधाएं भी मिले. मेयर ने कहा कि राशि की कमी नहीं है. स्टेडियम को खूबसूरत व जनोपयोगी बनाया जायेगा.
वाकिंग पाथ बनाने की योजना मंजूर : दूसरी तरफ, शहरवासियों के मॉर्निंग, इवनिंग वाक के लिए गोल्फ मैदान में 24 लाख रुपये की लागत से वाकिंग पाथ बनाने की योजना को जिला योजना समिति से मंजूरी मिल चुकी है. जिला प्रशासन इसका टेंडर कराने जा रहा था. नगर निगम द्वारा मल्टी परपस स्टेडियम बनाने की बात कहे जाने के बाद प्रशासन ने वाकिंग पाथ बनाने का मामला फिलहाल रोक दिया है.

Next Article

Exit mobile version