profilePicture

14.60 अरब की योजनाएं मंजूर

अच्छी खबर. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास परिषद की बैठक में कई फैसलेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 7:10 AM

अच्छी खबर. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास परिषद की बैठक में कई फैसले

तीन वर्षों में पूरी होंगी 11018 योजनाएं
निरसा जलापूर्ति योजनाएं भी हुई स्वीकृत
मैथन में खराब पंप की मरम्मत के लिए भी राशि मंजूर
धनबाद : धनबाद में जल संकट खत्म करने की दिशा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद ने एक बड़ा फैसला किया है. जिले में जलापूर्ति एवं विकास योजनाओं के लिए 14 अरब 60 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. आज मंजूर हुई 11018 योजनाओं पर क्रियान्वयन अगले तीन वर्षों के दौरान होगा. रविवार को न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की हुई बैठक में बहुप्रतीक्षित मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई योजना सहित कुल 11018 योजनाओं के लिए 14 अरब 60 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी.
बैठक में निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, डीएमओ प्रदीप साह सहित कई अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू होने से 550 गांव के लोगों को पाइप लाइन के जरिये पानी मिलेगा. ट्रस्ट की राशि से माइनिंग वाले क्षेत्रों में पैसे खर्च होंगे.
आज जितनी भी योजनाओं का अनुमोदन हुआ है वे अगले तीन साल के लिए हैं. गोविंदपुर एवं पूर्वी टुंडी को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए सरकार की ओर से राशि आयी है. इसलिए दोनों क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी के माइनिंग वाले प्रखंडों में ट्रस्ट की राशि से शौचालय बनाये जायेंगे. जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि ट्रस्ट के पास अभी 165 करोड़ रुपये हैं, मार्च तक दो सौ करोड़ रुपये और आ जायेंगे. पहले चरण में 365 करोड़ रुपये की योजन से काम होगा.
निगम का मामला भी उठा : सांसद प्रतिनिधि हरि प्रकाश लाटा ने निगम क्षेत्र का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में पड़ने वाली जगहों के बारे में भी राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही वहां भी काम करने का आदेश मिल जायेगा. बैठक में मुखिया रीतू पाठक, परमेश्वर रवानी ने भी सवाल किये.

Next Article

Exit mobile version