घोलप का तबादला, मनोज नये नगर आयुक्त

रांची/धनबाद: राज्य के बागवानी निदेशक मनोज कुमार को धनबाद नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. धनबाद के नगर आयुक्त रमेश घोलप को कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, मत्स्य निदेशक राजीव कुमार को निदेशक बागवानी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:01 AM
रांची/धनबाद: राज्य के बागवानी निदेशक मनोज कुमार को धनबाद नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. धनबाद के नगर आयुक्त रमेश घोलप को कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, मत्स्य निदेशक राजीव कुमार को निदेशक बागवानी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. रमेश घोलप धनबाद में लगभग दो महीने (22.7.2016 से 26.09.2016 तक) रहे. कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भले ही मेरा तबादला हो जाये, लेकिन मैं नगर निगम में कोई गलत काम नहीं होने दूंगा.
मेयर व डिप्टी मेयर कोषांग के वेतन के सवाल पर मेयर से नगर आयुक्त का विवाद शुरू हुआ. मेयर के पार्टनरशिप वाले सिटी सेंटर की नापी से विवाद चरम पर पहुंच गया. यह जांच की जानी थी कि सिटी सेंटर का निर्माण नक्शा का अनुरूप है कि नहीं. पिछले एक माह से तबादले की बिसात बिछनी शुरू हो गयी. नगर आयुक्त की एक-एक खामियों को मुख्यालय भेजा जाता रहा. यह सिलसिला चल ही रहा था कि दूसरी ओर मेयर व नगर आयुक्त के बीच लेटर-लेटर का खेल भी चलने लगा. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विवाद खुल कर सामने आ गया. धर्मशाला, गेस्ट हाउस व होटल को सील करने की कार्रवाई नगर आयुक्त के तबादले का कारण बनी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सील की कार्रवाई को सौ फीसदी गलत बताया था.
इस बीच तबादले पर रमेश घोलप ने कहा कि यह सरकार का निर्णय है. जहां पोस्टिंग होगी, वहां ज्वाइन करूंगा. जबकि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version