-युवक के पेट में बोतल घोंपी-
धनबादः धनबाद थानांतर्गत भिश्तीपाड़ा एचइ स्कूल रोड में सरस्वती की प्रतिमा विसजर्न के दौरान बुधवार की रात जमकर मारपीट हुई. मारपीट में चिंटू नामक युवक जख्मी हो गया. चिंटू के पेट में बोतल घोंपी गयी है. आरोप है कि स्थानीय होस्टल के छात्रों ने मारपीट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार स्थानीय हॉस्टल के छात्रों का हुजूम गाना बजा कर नाचते-गाते विसजर्न को जा रहे था. एचइ स्कूल के समीप गली में स्थानीय युवकों ने बगल से जाने को कहा.
गली में देर तक नाच-गाना करने से रास्ता बाधित हो गया था. आरोप है कि हॉस्टल के छात्र मारपीट करने लगे. नीचे से बोतल उठाकर चिंटू पर हमला कर दिया. स्थानीय युवकों का आरोप है कि मारपीट करने वाले नशे में धुत थे. पुलिस को देख मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए.