नये प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा सबको साथ लेकर चलूंगा

धनबादः जदयू के नये प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि पार्टी ने टिकट दिया तो वे धनबाद या गिरिडीह से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे. श्री महतो प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भले ही लोग अपनी वाहवाही लूटने में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 4:37 AM

धनबादः जदयू के नये प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि पार्टी ने टिकट दिया तो वे धनबाद या गिरिडीह से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे. श्री महतो प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भले ही लोग अपनी वाहवाही लूटने में लगे हैं लेकिन धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना उनकी ही देन है. जब वह झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री थे तो घर-घर पानी पहुंचाने का जिम्मा लिया था. उस समय लोगों ने उलटी गंगा बहाने की बात कही थी. लेकिन आज घर-घर पानी मिल रहा है.

पार्टी को मजबूत करेंगे : लोक सभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में संगठन को मजबूत करना बड़ी जिम्मेवारी है. कोई गुटबाजी अब नहीं रहेगी, सबको साथ लेकर चलेंगे. शरद और नीतीश ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पंचायत से लेकर प्रदेश तक पार्टी को मजबूत करेंगे.

23 को प्रदेश स्तरीय बैठक : प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 23 फरवरी को रांची में विधान सभा क्लब में राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी है जिसमें संगठन और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी.

23 को प्रदेश स्तरीय बैठक : प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 23 फरवरी को रांची में विधान सभा क्लब में राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी है जिसमें संगठन और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी.

इन्होंने किया प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने का विरोध : इधर जदयू जलेश्वर महतो ने कहा कि राजा पीटर को लेकर कोई विवाद नहीं है और उधर राजा पीटर समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने का विरोध किया है. रानी बांध (धैया) में बुधवार को जिला प्रवक्ता पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि दल में रहकर इसका विरोध करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि राजा पीटर ने कुछ स्वार्थी तत्वों के दबाव में आकर इस्तीफा दिया जो लोकतांत्रिक प्रणाली में शुभ संकेत नहीं है. आने वाले लोक सभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष बदला जाने से झारखंड की जमीनी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक रोष है.

उपाध्यक्ष उमेश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद से आदिवासी नेता को हटाने से एक गलत संदेश गया है. हम पुरजोर विरोध करेंगे. बैठक में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष रामदेव सिंह चंद्रवंशी, निहाल खान, तेज बहादुर सिंह, राधे श्याम गुप्ता, संजय हेम्ब्रम, संजय महतो, सचिन मंडल, सागर मंडल, आशीष मंडल, सुभाष करमाकर, प्रेम कुमार, राजेंद्र रजक, डब्लू सिंह, कपिल यादव, बालेश्वर मांझी, अरसुल्ला अंसारी, मुन्ना सिंह, राजू मल्लाह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version