आंदोलन: हड़ताल को निजी चिकित्सकों का भी समर्थन, अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप

धनबाद. हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवा को छोड़ सरकारी अस्पताल व निजी नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा ठप रही. अपनी मांगों के समर्थन में 28 सितंबर से सरकारी चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर थे. आज तीसरे दिन निजी चिकित्सकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया. पीएमसीएच में एक घंटे ठप रही ओपीडी: हड़ताल के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 8:15 AM
धनबाद. हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवा को छोड़ सरकारी अस्पताल व निजी नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा ठप रही. अपनी मांगों के समर्थन में 28 सितंबर से सरकारी चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर थे. आज तीसरे दिन निजी चिकित्सकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया.
पीएमसीएच में एक घंटे ठप रही ओपीडी: हड़ताल के कारण पीएमसीएच में एक घंटे ओपीडी सेवा प्रभावित हुई. यहां शाम चार बजे तक करीब 986 मरीजों का इलाज किया गया.
सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन : मांगों के समर्थन में सरकारी चिकित्सकों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आइएमए के जिला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि चिकित्सक आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. मौके पर डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ एचएनपी सिंह, डॉ एन चंदन, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ संजय चौधरी, डॉ यूएल विश्वास व डॉ विजय अग्रवाल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version