शहर में कहीं भी शाम को नहीं हुई जलापूर्ति
धनबाद : शहर के किसी भी जलमीनार से रविवार को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार मैथन में आज 10.15 से एक बजे दिन तक और इससे पहले शनिवार की रात में दो बजे से आज सुबह तक लाइन नहीं रहने के कारण भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो […]
धनबाद : शहर के किसी भी जलमीनार से रविवार को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार मैथन में आज 10.15 से एक बजे दिन तक और इससे पहले शनिवार की रात में दो बजे से आज सुबह तक लाइन नहीं रहने के कारण भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो गया था. बताया गया कि बिजली नहीं रहने के कारण रविवार को भी सभी जगह एक टाइम विलंब से जलापूर्ति हुई.