पीएमसीएच में भिड़े निजी एंबुलेंस संचालक
इमरजेंसी के एक कर्मचारी का भी है एंबुलेंस धनबाद : पीएमसीएच की इमरजेंसी में रविवार अपराह्न दो बजे मरीज के लिए दो एंबुलेंस संचालक आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से कई और संचालक व ड्राइवर आ गये. धक्का-मुक्की होने लगी. मामले को देख होमगार्ड के जवानों ने दोनों ओर से मामले […]
इमरजेंसी के एक कर्मचारी का भी है एंबुलेंस
धनबाद : पीएमसीएच की इमरजेंसी में रविवार अपराह्न दो बजे मरीज के लिए दो एंबुलेंस संचालक आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से कई और संचालक व ड्राइवर आ गये. धक्का-मुक्की होने लगी. मामले को देख होमगार्ड के जवानों ने दोनों ओर से मामले को शांत कराने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस संचालक शांत हुए.
बताया जाता है कि इमरजेंसी के एक कर्मचारी का भी एंबुलेंस है. एक मरीज को बलियापुर लेकर जाना था. मरीज को लेकर इमरजेंसी का कर्मचारी व एक बाहर का एंबुलेंस संचालक आमने-सामने हो गये. बाहर के एंबुलेंस संचालक का कहना था, इमरजेंसी का कर्मचारी यहां एंबुलेंस चलवा रहा है. ऐसे में वह मरीज को देखने के बजाय एंबुलेंस पर ही ध्यान रखता है. रविवार को मरीज के परिजनों से बाहर के एंबुलेंस को बुक किया. लेकिन इमरजेंसी का कर्मचारी ने अपना एंबुलेंस लगवा दिया. इधर, मामले से पीएमसीएच प्रबंधन पूरी तरह से अनजान रहा.