125 सीसीटीवी व पांच ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
धनबाद: शांतिपूर्ण तरीके से दुगार्पूजा व मुर्हरम संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. पूजा पंडालों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है. पूजा कमेटियों के वोलेंटियर्स के साथ पुलिसकर्मियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है. पुलिस लाइन में गुरुवार की […]
धनबाद: शांतिपूर्ण तरीके से दुगार्पूजा व मुर्हरम संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. पूजा पंडालों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है. पूजा कमेटियों के वोलेंटियर्स के साथ पुलिसकर्मियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है. पुलिस लाइन में गुरुवार की शाम डीसी ए डोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चौथे ने पुलिस अफसर, दंडाधिकारी, व पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की.
डीसी व एसएसपी ने जवानों से कहा कि कोई ऐसी कार्रवाई न करें जिससे बेवजह लोगों को परेशानी हो. अपनी ड्यूटी पूरी सजगता से करें. पूजा कमेटियों के साथ समन्वय बनाये रखें. किसी तरह की सूचना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दें. ड्यूटी में लापरवाही नहीं करें. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से सब कुछ देखा जायेगा. मौके पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, एचपी जनार्दनन, डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, रामचंद्र राम, सभी बीडीओ, सीओ, दंडाधिकारी, इंस्पेक्टर व थानेदार, पुलिस फोर्स के जवान, टाइगर जवान, सिटी मोबाइल के जवान व पदाधिकारी मौजूद थे.
जिले में 46 जगहों पर 125 सीसीटीवी लगाये गये हैं. पांच ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. सड़कों पर 25 जगह बैरिकेडिंग रहेगी. बैरिकेडिंग पर पुलिस अफसर के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के ख्याल से पहले ही जिले को छह जोन में बांटा गया है. जोन के प्रभार में वरीय दंडाधिकारी व पुलिस अफसर हैं. धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, गोविंदपुर झरिया व तोपचांची जोनल मुख्यालय है. धनबाद, कतरास व चिरकुंडा में कंट्रोल रूम बनाया गया है. तीनों कंट्रोल रूम से जिले को तीन भागों में बांटकर नजर रखी जा रही है. 22 थाना क्षेत्र के लगभग दो सौ स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.