पूजा के दाैरान माहौल बिगाड़ेगा चाइनीज बाजा
धनबाद: दुर्गा पूजा की भीड़-भाड़ में तरह-तरह का बाजा बजाते युवकों की टोली भगदड़ की स्थिति पैदा कर देती है. इससे पूजा का माहौल खराब होता है. बाजार में पूजा के मद्देनजर इस तरह के कई बाजा मंगाये गये हैं. इनमें चीन में निर्मित बाजा भी शामिल हैं. भारत के बाजार पर चीन की कितनी […]
धनबाद: दुर्गा पूजा की भीड़-भाड़ में तरह-तरह का बाजा बजाते युवकों की टोली भगदड़ की स्थिति पैदा कर देती है. इससे पूजा का माहौल खराब होता है. बाजार में पूजा के मद्देनजर इस तरह के कई बाजा मंगाये गये हैं. इनमें चीन में निर्मित बाजा भी शामिल हैं. भारत के बाजार पर चीन की कितनी नजर है, इसका यह उदाहरण है. वह भी तब जब पाकिस्तान को लेकर चीन के रवैये के खिलाफ सोशल साइट्स पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार का अभियान चल रहा है.
कर्कश और तीखी आवाज : इस तरह के बाजा की आवाज तीखी और कर्कश होती है. लोग झुंझला जाते हैं. चीनी बाजा की आवाज अधिक कर्कश है. बदमाश लड़के अकसर इसे किसी के कान के पास बजा देते हैं. इससे लोग इरिटेट हो जाते हैं. मारपीट की नौबत भी आ जाती है. चीन निर्मित बाजा का नाम है क्राइंग बेबी. इससे छोटे बच्चे के जोर से चिल्लाने जैसी आवाज निकलती है. होलसेल में यह 15 रुपया से 120 रुपया तक में उपलब्ध है. कोलकाता से आया धूम बाजा 10 रुपया, बाला जी बाजा 15 रुपया में होलसेल में उपलब्ध है.
पूजा के दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुलिस कृत संकल्प है. किसी तरह के कर्कश बाजा बजाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
अंशुमान कुमार, सिटी एसपी धनबाद