खुले पंडालों के पट, मां ने दिये दर्शन

धनबाद: कोयलांचल के पूजा पंडाल सज धज कर तैयार हैं. पंडालों में ढाक बजने लगे हैं. ढाक ध्वनि मां को अति प्रिय है. पंडालों में मां की प्रतिमा बिराजने के साथ ही ढाकिया ढाक बजाने लगे है. मंत्रोच्चारण गूंज रहे हैं. धूप-दीप की सुगंध वातावरण में पवित्रता भर रही है. कोयलांचल के कुछ पंडालों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 8:40 AM
धनबाद: कोयलांचल के पूजा पंडाल सज धज कर तैयार हैं. पंडालों में ढाक बजने लगे हैं. ढाक ध्वनि मां को अति प्रिय है. पंडालों में मां की प्रतिमा बिराजने के साथ ही ढाकिया ढाक बजाने लगे है. मंत्रोच्चारण गूंज रहे हैं. धूप-दीप की सुगंध वातावरण में पवित्रता भर रही है. कोयलांचल के कुछ पंडालों में माता रानी के पट शुक्रवार षष्ठी को खुल गये तो कुछ पंडालों के पट शनिवार को खुलेंगे. इंतजार की घड़ियां खत्म हुई, जिन्हें दुर्गोत्सव का इंतजार था वह चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ रहा है.

सप्तमी से मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ जुटने लगेगी. जगह-जगह मेला भी लग गया है. बाजारों में रौनक है. कमेटी के सदस्य और स्वयंसेवक अपनी कमान संभाल चुके हैं.

भक्तों की सुविधा का ध्यान विशेष पूजा पंडालों द्वारा रखा जा रहा है. इस बार के पूजा पंडालों की विशेषता आकर्षक विद्युत सज्जा है. चाइनिज बल्ब, कलरफुल बल्ब से पंडालों में रोशनी की गयी है. सप्तमी पूजा के साथ ही माता रानी का भोग बंटना प्रारंभ हो जायेगा. रविवार को अहले सुबह तालाब से पालकी में कोला बोउ को लाकर भगवान गणेश के पास आसन दिया जायेगा. कोला बोउ की पूजा गणेश भगवान की पत्नी के रूप में की जाती है.
इन पंडालों का हुआ उद्घाटन
दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन शुक्रवार को अतिथियों ने किया. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन का उद्घाटन विधायक ढुलू महतो ने किया. नया बाजार सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति नगर निगम का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. डीएवी दरी मुहल्ला पूजा पंडाल का उद्घाटन सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने किया. सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा, एसडीएम महेश संथालिया ने किया. दुर्गा पूजा समिति तेतुलतल्ला मैदन में सांसद पीएन सिंह ने मेला का उद्घाटन किया. स्टील गेट में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बीसीसीएल के डीपी वीके पंडा ने किया. मौके पर पूर्व पार्षद गणपत महतो सहित पूजा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version