त्योहार में भी नहीं मिल रहा दोनों टाइम पानी
धनबाद: गरमी से ही पानी के लिए तरसा रहा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अभी तक पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है. कुछ दिनों तक दोनों टाइम जलापूर्ति करने के बाद एक पखवारे किसी तरह एक टाइम पानी दे रहा है. पूजा के दौरान दोनों टाइम जलापूर्ति करने का उसका दावा खोखला साबित हो रहा […]
धनबाद: गरमी से ही पानी के लिए तरसा रहा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अभी तक पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है. कुछ दिनों तक दोनों टाइम जलापूर्ति करने के बाद एक पखवारे किसी तरह एक टाइम पानी दे रहा है. पूजा के दौरान दोनों टाइम जलापूर्ति करने का उसका दावा खोखला साबित हो रहा है. शनिवार शाम को कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. इससे पहले शुक्रवार को भी एक ही समय जलापूर्ति हुई थी. आज भी सुबह वाली पाली का पानी देर तक जाकर मिला. गोल्फ ग्राउंड जलमीनार सुबह में पूरी तरह भरा भी नहीं था कि उसे चालू कर दिया गया. कहीं पांच मिनट तो कहीं 10-20 बूंद पानी टपका और फिर बंद हो गया. विभाग की ओर से बताया गया कि शाम के पौने सात बजे जलापूर्ति करके इसकी भरपाई कर दी गयी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दोनों मोटर बंद हो जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हुई. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने फोन पर बताया कि समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण ही पानी का फिल्टर नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण सभी जगहों पर शाम को जलापूर्ति नहीं हुई.
जबकि ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थोड़ी दिक्कत थी. लेकिन आज बिजली ठीक मिली है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी कोई दिक्कत नहीं आयी.
पानी नहीं मिले तो यहां करें संपर्क
पूजा के दौरान अगर आपके क्षेत्र में पानी नहीं खुलता है तो कॉल सेंटर को फोन कर अद्यतन जानकारी ले सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अगर कोई मेजर कारण नहीं है तो त्वरित कार्रवाई करेगा.
नंबर है : कॉल सेंटर-9234389777. कार्यपालक अभियंता-9430378610.