कश्मीर तो होगा, पर पाकिस्तान नहीं होगा…

बरवाअड्डा यादवपुर दुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य के साथ वीर रस की कविता की फुहार बरवाअड्डा : श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति यादवपुर द्वारा शनिवार की रात को दुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें छपरा, भागलपुर, बोकारो एवं धनबाद जिले के कवियों ने भाग लिया. इनमें रिटायर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 5:43 AM

बरवाअड्डा यादवपुर दुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य के साथ वीर रस की कविता की फुहार

बरवाअड्डा : श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति यादवपुर द्वारा शनिवार की रात को दुर्गा मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें छपरा, भागलपुर, बोकारो एवं धनबाद जिले के कवियों ने भाग लिया. इनमें रिटायर्ड आइएएस ऑफिसर सह कवि श्रीराम दूबे, रामनारायण उपाध्याय, महेश मेहंदी, अधिवक्ता सह कवि जय प्रकाश दसौंधी, उमेश मिश्र, खोरठा कवि अर्जुन पानुरी, मुकेश आनंद, नरसिंह पांडेय आदि कवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी.
सम्मेलन में सभी कवियों के निशाने पर पाकिस्तान रहा. श्री दूबे ने कहा कि लाख कोशिशें कर लो पर पूरा अरमान नहीं होगा, दहशतगर्दों संग तेरे रहमान नहीं होगा, भारत से टकराने की अगर गलती इस बार हुई तो कश्मीर तो होगा, पर पाकिस्तान नहीं होगा. वहीं अन्य कवियों ने भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हल्के से झटके पर ही तेरी नानी याद आ गयी, दहशतगर्दी की छाती पर, ये पहली प्रेम निशानी है, घुसकर जिसने ध्वस्त किया है, आंतकी मिनारों को वीर जवानों भारत की तुम्हें सलामी है. कवि सह शिक्षक नरसिंह पांडेय ने जल संचयन पर कविता पाठ कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
बंसत जोशी ने हास्य व व्यंग्य की कविता सुना कर रात भर लोगों को बांधे रखा. मंच संचालन अधिवक्ता सह कवि जय प्रकाश दसौंधी ने किया. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज धर्मेंद्र कुमार, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, सुबोल महाराज, सुनील शर्मा, अधिवक्ता केडी शर्मा, शंकर दसौंधी, नरेंद्र दसौंधी, पिंटू शर्मा, नीरज शर्मा, लाल बिहारी शर्मा, तरुण राय सुरेश शर्मा, अमित महाराज, सोनू शर्मा, बजरंग शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version