20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में दुर्गा पूजा शांति व श्रद्धा के साथ संपन्न

धनबाद: मंगलवार विजया दशमी को कई पूजा पंडालों की प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं, जबकि बाकी की गुरुवार को की जायेंगी. जहां प्रतिमाएं हैं वह बुधवार को भी देर रात तक लोग दर्शन को आये और मेला का आनंद लिया. प्रतिमा विसर्जन के पहले मां से विनती की गयी कि मां तुम जल्दी लौट कर आना. […]

धनबाद: मंगलवार विजया दशमी को कई पूजा पंडालों की प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं, जबकि बाकी की गुरुवार को की जायेंगी. जहां प्रतिमाएं हैं वह बुधवार को भी देर रात तक लोग दर्शन को आये और मेला का आनंद लिया. प्रतिमा विसर्जन के पहले मां से विनती की गयी कि मां तुम जल्दी लौट कर आना.

इसके साथ ही आसछे बोछोर आबार होबे की गूंज से वातावरण गूंज उठा. मंगलवार को पुराना रेलवे कॉलोनी, गजुआटांड़, हरिनारायण कॉलोनी, मनईटांड़ पानी टंकी, नव युवक संघ जोड़ाफाटक, गौरव मां दुर्गा पूजा समिति इंडियन ऑयल, दुर्गा पूजा समिति पुराना स्टेशन, मनईटांड़ कुम्हार पट्टी, मनईटांड दुहाटांड़, बरमसिया, रांगाटांड़, ननि बैंक मोड़, हीरापुर हरिमंदिर, हीरापुर दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी, धैया सहित अन्य कई स्थानों की प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गयी.

बरवाअड्डा़ बरवाअड्डा क्षेत्र के बड़ाजमुआ फुटबॉल मैदान में बुधवार की रात विजयादशमी पर कांग्रेस नेता उमाचरण महतो ने रावण दहन किया. बड़ाजमुआ पूजा समिति की ओर से मूर्ति विसर्जन गुरुवार को किया जाएगा़ मौके पर कृष्ण मुरारी चौधरी, थाना प्रभारी शंकर कुमार, गोपाल महतो, उप मुखिया सिकंदर चौहान, अशोक मंडल, राकेश सिंह, सुशील महतो, रामकिशुन विश्वकर्मा, रामाशंकर बराट, विजय माथुरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थ़े वहीं बरवाअड्डा मंडल पाड़ा में नवमी की रात को बादल पाल नाइट का आयोजन किया गया़ महिलाओं द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं सिंदूर लगाने की रस्म पूरा करने के बाद देर रात को मूर्ति विसर्जन पांडेय बरवा स्थित बड़ा तालाब में किया गया. जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी ने बड़ापिछड़ी में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का उदघाटन किया. यादवपुर गांव में ग्रामीण युवाओं ने लव-कुश नाटक प्रस्तुत किया़

इन जगहों पर आज विसर्जन

शहर में मुख्य तौर से तेतुलतल्ला मैदान, सरायढेला स्टील गेट, झारखंड मैदान, भूली ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, डी ब्लॉक, ई ब्लॉक, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जोड़ाफाटक, मनईटांड़ कला संगम, दुर्गा पूजा समिति धनसार, दुर्गा पूजा समिति भूदा, शास्त्री नगर में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel