पैदल जा रही युवती को बदमाश जंगल में ले गये

राजगंज. राजगंज-कतरास सड़क मार्ग पर दो युवकों ने एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. भुक्तभोगी की सहेली की दिलेरी व राजगंज पुलिस की तत्परता से युवती की लाज बची. हालांकि युवक भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि कांको बरवाडीह क्षेत्र की दो युवती बुधवार रात को राजगंज बाजार से पैदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 8:11 AM
राजगंज. राजगंज-कतरास सड़क मार्ग पर दो युवकों ने एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. भुक्तभोगी की सहेली की दिलेरी व राजगंज पुलिस की तत्परता से युवती की लाज बची. हालांकि युवक भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि कांको बरवाडीह क्षेत्र की दो युवती बुधवार रात को राजगंज बाजार से पैदल अपने गांव लौट रही थी.

राजगंज-कतरास रोड अवस्थित कतरी नदी के सामने बाइक सवार दो युवक एक युवती को जबरन उठा कर झाड़ी की ओर ले गये, तभी उसकी सहेली दौड़ कर राजगंज की ओर भागी.

संयोग से रास्ते में ही गश्ती पुलिस मिल गयी. युवती को अकेले अंधेरे में दौड़ते देख पुलिस पार्टी को भी शक हुआ. युवती से घटनाक्रम जानकर पुलिस ने तत्परता दिखाई व मौके पर छानबीन शुरू कर दी. इधर, पुलिस को देख दोनों युवक झाड़ी में ही युवती को छोड़ भाग खड़े हुए. पुलिस उसे पहले राजगंज वापस थाना ले आयी फिर पूछताछ के बाद सुरक्षित उसके घरवालों को सौंप दिया. इस संबंध में थानेदार इम्तियाज अहसन ने बताया गश्ती पुलिस ने दोनों युवतियों को उसके घर वालों को सौंप दिया है. कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version