पूजा का आनंद मातम में बदला: विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत

गोमो: हरिहरपुर थाना क्षेत्र की गोमो-बाघमारा सड़क पर आजाद नगर के निकट सोमवार की सुबह सफेद रंग की इनोवा गाड़ी की चपेट में आकर माही कुमारी (5) ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. इसके कारण गोमो–बाघमारा सड़क मार्ग एक घंटा जाम हो गया. माही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 8:11 AM

गोमो: हरिहरपुर थाना क्षेत्र की गोमो-बाघमारा सड़क पर आजाद नगर के निकट सोमवार की सुबह सफेद रंग की इनोवा गाड़ी की चपेट में आकर माही कुमारी (5) ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे.

इसके कारण गोमो–बाघमारा सड़क मार्ग एक घंटा जाम हो गया. माही सोमवार की सुबह करीब छह बजे अपने घर के सामने सड़क पार कर रही थी. इस दौरान बाघमारा की ओर से तेज गति से आ रही इनोवा ने जोरदार धक्का मारा. इससे वह करीब बीस फुट दूर जा गिरी. वाहन चालक भागने में सफल रहा. वहां के एक चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

वह मंटू ठाकुर व मंजु देवी की बेटी थी. चाचा संतोष ठाकुर, दादा बनवारी ठाकुर तथा दादी मीना देवी सड़क पर शव के पास दहाड़ मारकर रोने लगे. मंटू कह रहा था कि नवमी के दिन जन्म लेने वाली माही नवमी के ही दिन ही हमलोगों को छोड़ कर चली गयी. सूचना पाकर हरिहरपुर के प्रभारी थानेदार एचएन राम, जिप सदस्य हीरामन नायक, मुखिया प्रतिनिधि जगरनाथ महतो, उप मुखिया नवीन कुमार आदि घटनास्थल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version