स्टील गेट में बच्चे पर गाड़ी चढ़ा दी, मौत

धनबाद. मैथन, कल्याणेश्वरी से अपने ननिहाल स्टील गेट में दुर्गा पूजा मनाने आये सात वर्षीय पिंटू दास, पिता जग्गू दास की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सुबह साढ़े छह बजे की है. पिंटू अपने ममेरे भाई आदित्य, पिता उत्पल दास के साथ स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 8:14 AM
धनबाद. मैथन, कल्याणेश्वरी से अपने ननिहाल स्टील गेट में दुर्गा पूजा मनाने आये सात वर्षीय पिंटू दास, पिता जग्गू दास की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सुबह साढ़े छह बजे की है. पिंटू अपने ममेरे भाई आदित्य, पिता उत्पल दास के साथ स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित तालाब के पास खड़ा था.

तभी कोचाकुल्ही निवासी कुंदन महतो, अपने पिता झाबू महतो के साथ सफेद इंडिगो सीएस (जेएच 10एयू-0242) में बैठकर तेजी के साथ गाड़ी चलाकर आया. तालाब के पास उसने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी बच्चों पर चढ़ा दी. आदित्य ने किसी तरह तालाब में कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन पिंटू की मौत मौके पर ही हो गयी.

पांच घंटे तक मुख्य सड़क जाम : घटना के बाद स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क को स्थानीय लोगों ने जाम कर खूब हंगामा किया. लोग सड़क जाम कर घटना के दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे तक जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई.
एफआइआर दर्ज : पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मां का रो-रो कर बुरा हाल : पिंटू दास की मां पुतुल देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. साथ ही वह अपने आप को भी कोस रही थी कि वह क्यों यहां आयी, जिससे उसके बेटे की जान चली गयी. पिंटू के मामा बादल दास व संजय दास ने बताया कि पिंटू अपनी मां का इकलौता पुत्र था

Next Article

Exit mobile version