एप की मदद से मिलेगी सेंटर की जानकारी
धनबाद: परीक्षा केंद्र को अब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी मिल जायेगी़ यह सुविधा सीबीएसइ ने 2017 की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में देने का निर्णय लिया है़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन ले सकेंगे़ इसके तहत […]
धनबाद: परीक्षा केंद्र को अब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी मिल जायेगी़ यह सुविधा सीबीएसइ ने 2017 की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में देने का निर्णय लिया है़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन ले सकेंगे़ इसके तहत परीक्षा केंद्र तक पहुंचने व लगने वाले समय की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिल जायेगी़.
एप से मिलेगी जानकारी: सीबीएसइ ने ऑनलाइन सेंटर की जानकारी देने के लिए एक एप लाया है़ फिलहाल यह सुविधा जेइइ की परीक्षा में दी जाती है़ जेइइ के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बोर्ड मैप की पूरी जानकारी ऑनलाइन देता है़ वहीं 2016 से सीटीइटी के अभ्यर्थियों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है़ बोर्ड के अनुसार 2017 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहली बार यह सुविधा लागू की जायेगी़ कई बार परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समय लग जाता है़ इस कारण वह परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचते हैं. इस एप की सुविधा से परीक्षार्थी को अपने सेंटर तलाशने में परेशानी नहीं होगी़.
रूट मैट भी हाेगा जारी: परीक्षा केंद्र की जानकारी और वहां तक पहुंचने के लिए सीबीएसइ रूट मैप भी उपलब्ध करायेगा़ रूट मैप को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा़ सीबीएसइ की माने तो रूट मैसे परीक्षार्थी आसानी से सेंटर तक पहुंच जायेंगे़ एक सेंटर पर पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट मैप होते हैं. सभी रूट मैप भी उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त सीबीएसइ स्टूडेंट्स को उनके सारे डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन उपलब्ध करायेगा़ इसमें मार्क्स शीट से लेकर तमाम डॉक्यूमेंट शामिल होंगे़ पुराने डॉक्यूमेंट भी छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध होंगे़ सीबीएसइ के अनुसार यदि ऑफलाइन कोई डॉक्यूमेंट चाहिए होगा, तो उन्हें संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा़.
स्कूलों को देना होगा लोकेशन: सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अब अपना सही लोकेशन बताना होगा़ उन्हें अपने लोकेशन के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डाक घर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बारे जानकारी देनी होगी़ साथ ही यह भी बताना होगा कि इन जगहों से स्कूल की कितनी दूरी है. सभी स्कूलों के प्रमुख को यह जानकारी मेल से भेजने को कहा गया है़ इसके अलावा स्कूलों को यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी देने को कहा गया है़ सीबीएसइ ने 30 अक्तूबर तक तमाम स्कूलों को लोकेशन डिटेल्स देने को कहा है़