प्री-फैब तकनीक से बनेंगे 10 हजार क्वार्टर

धनबाद: झरिया के भू-धंसान प्रभावितों के लिए बेलगढ़िया एवं निपनिया में दस हजार क्वार्टर प्री-फैब तकनीक से बनाये जायेंगे. इस तकनीक से आवासों के निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. मंगलवार को उपायुक्त सह जेआरडीए के एमडी ए दोड्डे ने ग्रेटर नोएडा में जा कर प्री-फैब तकनीक से बन रहे मकानों का अवलोकन किया. उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:55 AM
धनबाद: झरिया के भू-धंसान प्रभावितों के लिए बेलगढ़िया एवं निपनिया में दस हजार क्वार्टर प्री-फैब तकनीक से बनाये जायेंगे. इस तकनीक से आवासों के निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. मंगलवार को उपायुक्त सह जेआरडीए के एमडी ए दोड्डे ने ग्रेटर नोएडा में जा कर प्री-फैब तकनीक से बन रहे मकानों का अवलोकन किया. उनके साथ जेआरडीए के मुख्य अभियंता सुनील दलेला भी थे. अधिकारियों ने केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान हिंदुस्तान प्री-फैब लिमिटेड की साइटों को भी देखा और इस तकनीक की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि प्री-फैब तकनीक से आवास निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो पायेगा.

केंद्र सरकार भी जेआरडीए के जरिये भू-धंसान प्रभावितों के लिए प्री-फैब तकनीक से घर बनवाने के पक्ष में है. एक दिन में कम से कम एक मकान तैयार करने का दावा कंपनी के प्रतिनिधियों ने किया. श्री दोड्डे ने कहा कि नये आवास की डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन होगा. हालांकि वर्ग क्षेत्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा. सभी मकान जी प्लस थ्री ही होगा.