Advertisement
रोजगार मेला 25 को, आयीं 12,480 रिक्तियां
धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ में लगने वाले रोजगार मेले को लेकर अब तक 12,480 रिक्तियों की सूचना विभिन्न नियोजकों से मिल चुकी है. खास बात है कि इस बार के मेले में पांचवीं पास से लेकर सेवानिवृत्त लोग भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन 25 अक्तूबर को श्रम […]
धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ में लगने वाले रोजगार मेले को लेकर अब तक 12,480 रिक्तियों की सूचना विभिन्न नियोजकों से मिल चुकी है. खास बात है कि इस बार के मेले में पांचवीं पास से लेकर सेवानिवृत्त लोग भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन 25 अक्तूबर को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किया जायेगा. सहायक निदेशक एसके सिंह ने बताया कि स्थानीय नियोजकों से और रिक्तियों के लिए संपर्क किया जा रहा है. रिक्तियों की संख्या और बढ़ेगी. कोशिश बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के विकल्प दिलाने की है.
स्थानीय रिक्तियां : असर्फी अस्पताल, धनबाद में चालक के तीन व गार्ड के पांच पद हैं, जिसके लिए योग्यता इंटर होना चाहिए. यूरेका फॉर्ब्स, धनसार रोड धनबाद में सेल्स एग्जक्यूटिव के 25 पद हैं, जिसके लिए योग्यता स्नातक होनी चाहिए. ट्रिप मेगा मार्ट, बैंक मोड़ में बीडीओ के आठ व एडमिनिस्ट्रेशन/एच ऑफिसर के लिए महिलाओं के लिए चार पद एवं पीएचपी वेब डेवलपर्स के चार पद हैं. जय गुरु प्राइवेट आइटीआइ, बारामुड़ी में इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) के एक व इंस्ट्रक्टर (फिटर) के एक पद हैं. मल्टीटेक आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) व इंस्ट्रक्टर (फिटर) के दो-दो एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के एक पद हैं. बिग बाजार, सरायढेला में सेल्स एसोसिएट के एक पद हैं.
सबसे अधिक सिक्युरिटी गार्ड
रोजगार मेले में हर बार की तरह इस बार भी सैकड़ों रिक्तियां हैं. होप केयर सर्विसेज प्रावि लिमिटेड, पटना की 200, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, रांची की 300, रांची सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड की 400, एससीआइ सिक्युरिटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात की 50, टाटानगर कोणार्क सिक्युरिटी जमशेदपुर की 500, जी फॉर सिक्योर सोल्यूशन, गुड़गांव की 2000, सेवा सहयोग सिक्युरिटीज एंड फैकल्टी मैनेजमेंट जमशेदपुर की 400, सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज धनबाद की 500, जी फॉर सिक्योर सोल्यूशन की अन्य 4000 रिक्ति है.
शिक्षकों के भी पद
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम में शिक्षकों के कुल दस पद हैं. हर विषय के दो-दो पद हैं, जिसके लिए तीन-तीन वर्ष अनुभव एवं उम्र 25-35 वर्ष और बीएड होने चाहिए. पीजीटी फिजिक्स की योग्यता एमएससी, पीजीटी अकाउंटेंसी की एम कॉम, पीजीटी अर्थशास्त्र की एमए, टीजीटी अंगरेजी की बीए (ऑनर्स) एवं टीजीटी गणित के लिए बीएससी (ऑनर्स) होना जरूरी है. फिजिक्स, अकाउंटेंसी व अर्थशास्त्र के पीजीटी पद लिए 30,441 व टीजीटी के लिए 29,565 वेतन मिलेंगे. इसके अलावा विभिन्न आइटीआइ संस्थानों के लिए भी ट्रेनर आदि के पदों की रिक्ति है.
एक्स सर्विसमैन के लिए कई अवसर
एक्स सर्विसमैन के लिए भी ढेरों रिक्तियां हैं. होप केयर, पटना में सिक्यूरिटी ट्रेनर के 12 पद के लिए सेना या किसी अन्य फोर्स के एक्स सर्विसमैन या एनसीसी सर्टिफिकेट योग्यताधारकों के लिए है. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, रांची में एसओ के तीन, डीएसओ के सात, एएसओ के दस एवं सुपरवाइजर के 30 पद हैं, रांची सिक्युरिटी में एसओ के पांच, डीएसओ के दस, एएसओ के 15 व सुपरवाइजर के 40 पद हैं. एससीआइ सिक्युरिटीज, वड़ोदरा गुजरात में जेसीओ के दस, एनसीओ के 20, डिफेंस व पारा मिलिट्री फोर्स के एक्स सर्विसमैन के लिए 30, सिक्युरिटी गनमैन के पांच व पिस्टल मैन के पांच पद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement