रैगिंग में चिह्नित 16 स्टूडेंट्स पर जुर्माना
धनबाद. अगस्त 2016 में आइआइटी आइएसएम धनबाद के न्यू बिल्डिंग लाइब्रेरी में नये नामांकित स्टूडेंट्स के साथ सीनियर्स द्वारा रैगिंग करने के मामले में चिह्नित 16 स्टूडेंट्स पर अंतत: गाज गिर गयी. इन स्टूडेट्स पर आर्थिक दंड लगाया गया है. इसमें नये नामांकित आठ स्टूडेंट्स पर दो-दो हजार रुपये तथा आठ सीनियर्स स्टूडेंट्स पर दस-दस […]
धनबाद. अगस्त 2016 में आइआइटी आइएसएम धनबाद के न्यू बिल्डिंग लाइब्रेरी में नये नामांकित स्टूडेंट्स के साथ सीनियर्स द्वारा रैगिंग करने के मामले में चिह्नित 16 स्टूडेंट्स पर अंतत: गाज गिर गयी. इन स्टूडेट्स पर आर्थिक दंड लगाया गया है. इसमें नये नामांकित आठ स्टूडेंट्स पर दो-दो हजार रुपये तथा आठ सीनियर्स स्टूडेंट्स पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
क्या है मामला : अगस्त 2016 में न्यूली लाइब्रेरी बिल्डिंग में सेकेंड व थर्ड इयर के आठ सीनियर स्टूडेंट्स ने नये नामांकित आठ स्टूडेंट्स को बुला कर रेगिंग कर रहे थे. इस अनधिकृत सभा के लिए उक्त स्टूडेंट्स को मौके से पकड़ा गया. इसके बाद उनके खिलाफ संस्थान की विभागीय जांच कमेटी ने जांच कर मामला रैगिंग के तहत चिह्नित करते हुए पहले सभी स्टूडेंट्स पर मात्र दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया था. इतना कम जुर्माना का मामला संज्ञान में आने के बाद निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने जांच कमेटी से संपर्क कर मामले में पुनर्विचार का आदेश दिया. इसके बाद एक बार फिर मामले में उक्त छात्रों का आर्थिक दंड बढ़ाते हुए दोबारा आदेश जारी किया गया है. शुक्रवार को यह आदेश निर्गत हुआ है.
आचार संहिता की अनदेखी का आरोप
धनबाद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री पुष्प रंजन ने पीके राय कॉलेज प्रबंधन पर छात्र संघ चुनाव को लेकर लागू चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है. कहा कि प्रबंधन कॉलेज परिसर में आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराये.
नो इंट्री में पकड़ायी दस मोटरसाइकिल
आइआइटी आइएसएम धनबाद ने सुरक्षा के लिहाज से अपने 18 प्वाइंट संबंधी गाइडलाइन पर अमल करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसकी शुरुआत करते हुए स्टूडेंट्स द्वारा कैंपस में नो इंट्री में वाहन चलाने व खड़ा करने के मामले में सिक्युरिटी गार्ड ने संस्थान के स्टूडेंट्स की दस मोटरसाइकिल पकड़ कर नंबर व नाम चिह्नित करते हुए प्रबंधन को भेज दिया है. यह जानकारी देते हुए सीनियर सिक्यूरिटी ऑफिसर राम मनोहर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाजन विभिन्न संस्थान के लिए जो नया 18 प्वाइंट संबंधी गाइड लाइन संस्थान की वेबसाइट पर जारी किया है, उसका बोर्ड भी कैंपस में विभिन्न जगहों पर स्टूडेंट्स के लिए लगाया जायेगा, ताकि उसके प्रति स्टूडेंट्स सजग रहें.