डेढ़ लाख योजनाओं पर काम शुरू : मंत्री
धनबाद/पुटकी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने यहां कहा कि उनके विभाग में अब तक छह लाख योजनाएं ली गयी हैं, डेढ़ लाख योजनाअों पर काम शुरू हो गया है. श्री मुंडा पुटकी में ग्रामसभा में भाग लेने के बाद शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. […]
धनबाद/पुटकी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने यहां कहा कि उनके विभाग में अब तक छह लाख योजनाएं ली गयी हैं, डेढ़ लाख योजनाअों पर काम शुरू हो गया है.
श्री मुंडा पुटकी में ग्रामसभा में भाग लेने के बाद शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि गांव में जो भी योजनाएं ली जाये, उसे गांव के लोग ही चयन करें. माैके पर विधायक राज सिन्हा, भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, राज कुमार अग्रवाल, तमाल राय, अमलेश सिंह, उमेश यादव, संतोष कुमार, आदर्श सिकरकर, बिहारी चौहान आदि थे.
योजना चयन से मिलेगा लाभ: चिरूडीह में पांडरकनाली दक्षिण पंचायत की चिरूडीह बस्ती में ग्रामसभा में मंत्री श्री मुडा ने कहा कि योजना चयन से लोगों को लाभ मिल रहे हैं. मौके पर विधायक राज सिन्हा,डीसी ए दोड्डे, डीडीसी गणेश कुमार, बीडीओ जीतेंद्र यादव, मुखिया कुसुम देवी आदि थे.