बीसीसीएलकर्मी के आवास में चोरी

पुटकी. भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी आंबेडकर नगर स्थित करकट धौड़ा में गुरुवार की रात चोरों ने बीसीसीएलकर्मी रामविलास भुईयां के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी गये सामानों में एक टेलीविजन, सोना-चांदी के जेवर, कांसा-पीतल के बरतन समेत हजारों रुपये नगद शामिल होने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 2:54 AM
पुटकी. भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी आंबेडकर नगर स्थित करकट धौड़ा में गुरुवार की रात चोरों ने बीसीसीएलकर्मी रामविलास भुईयां के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी गये सामानों में एक टेलीविजन, सोना-चांदी के जेवर, कांसा-पीतल के बरतन समेत हजारों रुपये नगद शामिल होने की बात कही जा रही है.

हालांकि भुक्तभोगी बीसीसीएलकर्मी चोरी गये सामान की स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. घटना के समय रामविलास रात्रि पाली में वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में ड्यूटी पर गये थे. घर के अन्य लोग गांव गए हुए थे. चोरी की सूचना भागाबांध ओपी को दे दी गयी है. इधर, गुरुवार की ही रात चोरों ने उसी मुहल्ले के केंद्रीय अस्पताल में कार्यरत चंद्रदेव प्रसाद के आवास की खिड़की के पास से एक मोबाइल भी चुरा लिया है .

Next Article

Exit mobile version