Advertisement
सतर्कता विभाग में शिकायत पहुंची तो रेस हुआ प्रबंधन
धनबाद : बीसीसीएल की बस्ताकोला एरिया में कुछ अधिकारी ठेका कंपनियों के साथ मिलीभगत कर कंपनी को लाखों का चूना लगाने में जुटे हैं. घनुडीह कोलियरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लोएस्ट वन (एल वन) होने के बावजूद ठेका कंपनी मेसर्स विजय प्रताप सिंह को काम नहीं दिया गया, जबकि लोएस्ट टू […]
धनबाद : बीसीसीएल की बस्ताकोला एरिया में कुछ अधिकारी ठेका कंपनियों के साथ मिलीभगत कर कंपनी को लाखों का चूना लगाने में जुटे हैं. घनुडीह कोलियरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लोएस्ट वन (एल वन) होने के बावजूद ठेका कंपनी मेसर्स विजय प्रताप सिंह को काम नहीं दिया गया, जबकि लोएस्ट टू रही ठेका कंपनी विमला ट्रेडर्स को टेंडर आवंटित कर दिया गया. लोएस्ट वन कंपनी के मेसर्स विजय प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी से की. शिकायत की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में एरिया प्रबंधन ने निविदा (टेंडर) को ही रद्द कर दिया है.
क्या है मामला : बस्ताकोला के एरिया प्रबंधन (इ एंड एम) ने घनुडीह कोलियरी स्थित सीके साइडिंग में लगे सीएचपी (कोल री-हैंडलिंग प्लांट) में डेकिंग प्लेट की मरम्मत के लिए गत 16 जुलाई को 2,76,386 रुपये व 3,49,808 रुपये का टेंडर निकाला था. जिसका एनआइटी नंबर बीसीसीएल/बीए-9/इ एंड एम/एनआइटी/16-17/3 व बीसीसीएल/बीए-9/इ एंड एम/एनआइटी/16-17/4, दिनांक 16/07/2016 है. मेसर्स विजय प्रताप सिंह की कंपनी का रेट एनआइटी से 9.9 प्रतिशत कम था, जबकि मेसर्स विमला ट्रेडर्स का रेट एनआइटी रेट से पांच प्रतिशत अधिक था. न्यूनतम टेंडर डालने के बावजूद मेसर्स विजय प्रताप सिंह की कंपनी को काम नहीं देकर विमला ट्रेडर्स को दे दिया गया. जब सतर्कता विभाग में शिकायत पहुंची तो एरिया प्रबंधन ने 18 अक्तूबर को नोटशीट तैयार कर 21 अक्तूबर को टेंडर ही रद्द कर दिया .
शिकायत के बाद रद्द हुआ टेंडर
टेंडर प्रोसेस में नियमों का पालन नहीं : विजय प्रताप
मेसर्स विजय प्रताप सिंह का कहना है कि एरिया प्रबंधन ने व्यक्ति विशेष को कार्य आवंटित करने के लिए नियमों का भी पालन करना जरूरी नहीं समझा और गलत तरीके से टेंडर प्रोसेस कर दिया गया. एनआइटी के मुताबिक किसी भी ए एंड एम के टेंडर का पेज 170 पेज का होता है, लेकिन इस टेंडर में एरिया प्रबंधन ने नेट पर आधा-अधूरा टेंडर पेपर ही लोड किया था. एनआइटी के 170 पेज में 157 पेज ही नेट पर लोड किये गये थे.
नियमानुसार कराया गया है टेंडर : बीके ठाकुर
बस्ताकोला एरिया (इ एंड एम) के मुख्य प्रबंधक बीके ठाकुर ने कहा कि टेंडर में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गयी है, नियम संगत काम हुआ है. जहां तक टेंडर आवंटित करने की बात है तो किसी भी ठेका कंपनी को कार्य आवंटित नहीं किया गया है. लोएस्ट वन ने एफिडेविट जमा नहीं किया था और लोएस्ट टू ने अनुभव प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया था. वहीं लोएस्ट थ्री का रेट काफी अधिक होने के कारण टेंडर को रद्द कर दिया गया है. टेंडर ऑनलाइन होता है, इसलिए गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement