सदभाव उपद्रव में क्षतिग्रस्त सफारी जब्त

शो रूम से किया गया बरामद धनबाद : सदभाव आउटसोर्सिंग में 18 अक्तूबर को हुए उपद्रव में जमसं समर्थक की क्षतिग्रस्त टाटा सफारी (जेएच 10 एएन – 4500) रविवार को क्लासिक मोटर्स नाम टाटा शो रूम से जब्त की गयी. वाहन किसी अनुज सिंह के नाम निबंधित है, जिस पर घटना के दिन रघुकुल समर्थक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:49 AM

शो रूम से किया गया बरामद

धनबाद : सदभाव आउटसोर्सिंग में 18 अक्तूबर को हुए उपद्रव में जमसं समर्थक की क्षतिग्रस्त टाटा सफारी (जेएच 10 एएन – 4500) रविवार को क्लासिक मोटर्स नाम टाटा शो रूम से जब्त की गयी. वाहन किसी अनुज सिंह के नाम निबंधित है, जिस पर घटना के दिन रघुकुल समर्थक सवार थे. पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त सफारी को पुलिस मौके से जब्त कर लाती उससे पहले मालिक उठवा ले गये थे. वाहन को शो रूम के वर्कशॉप में मरम्मत कराने के लिए दिया गया था.
पुलिस छह दिनों से क्षतिग्रस्त टाटा सफारी को खोज रही थी. सफारी गायब हो जाने से पुलिस परेशान थी. जमसं समर्थक सफारी में गोली व बम मारे जाने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस जांच में पत्थरबाजी में शीशा फूटने की बात सामने आयी थी. सफारी गायब किये जाने से साक्ष्य प्रभावित हुआ. पुलिस केस के अनुसंधान में यह भी अंकित करेगी. सफारी ले जाने से जमसं समर्थक का केस कमजोर हो सकता है. पुलिस ने सफारी को ले जाने व जब्ती की बात केस डायरी में अंकित की है.

Next Article

Exit mobile version