चना दाल 145 रुपये किलो त्योहार के मौसम में महंगाई की मार

धनबाद : महंगाई चरम पर है. दलहन हो या सब्जी बाजार, हर तरफ आग लगी है. क्या पकाये क्या खायें, इसी सोच में गृहिणियों का समय निकल रहा है. पहले अरहर दाल ने रुलाया और अब चना दाल की कीमत लगातार चढ़ रही है. रविवार को चना दाल 145 रुपये किलो खुदरा बाजार में बिकी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:52 AM

धनबाद : महंगाई चरम पर है. दलहन हो या सब्जी बाजार, हर तरफ आग लगी है. क्या पकाये क्या खायें, इसी सोच में गृहिणियों का समय निकल रहा है. पहले अरहर दाल ने रुलाया और अब चना दाल की कीमत लगातार चढ़ रही है. रविवार को चना दाल 145 रुपये किलो खुदरा बाजार में बिकी. कारोबारियों की मानें तो छठ तक बाजार का यही रूख रहेगा. इस साल दलहन की फसल ठीक नहीं हुई. स्टॉक कम होने के कारण चना दाल की कीमत लगातार बढ़ रही है. छठ के बाद भाव में गिरावट आयेगी. बढ़ती महंगाई से लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है.

प्राय: सब्जी 40 रुपये किलो
सब्जी बाजार में आग लगी है. एक- दो सब्जी को छोड़कर 40 रुपये किलो से कम की कोई सब्जी नहीं है. कारोबारियों की मानें तो बाहर से महंगे दामों पर सब्जी की आवक हो रही है. लिहाजा खुदरा बाजार में इसकी कीमत अधिक है. छठ तक सब्जी में उछाल बनी रहेगी.
आस्ट्रेलिया से मंगाया गया है चना
हॉलसेल कारोबारियों की मानें तो इस बार पैदावार ठीक नहीं थी. मार्च में लगातार हुई बारिश के कारण खरीफ फसल बरबाद हो गयी. चना का स्टॉक सीमित है. डिमांड अधिक होने के कारण लगातार दाम बढ़ रहे हैं. सरकार ने आस्ट्रेलिया से चना मंगाया है. आस्ट्रेलिया से चना आने के बाद भाव में भारी गिरावट आयेगी.
क्या है बाजार का भाव
चना दाल 145
सत्तू (लाल घोड़ा) 160
चना 122
चीनी 42
कद्दू 30
करैला 40
पटल 40
टमाटर 40
बरबटी 40
धनिया पत्ता 200
साग 30-40
खीरा 40
(कीमत रु प्रति किलो)

Next Article

Exit mobile version