धनबाद में डिप्टी कमांडेंट के बंगले में कांस्टेबल का गला रेता
-सीआइएसएफ बता रहा आत्महत्या पुलिस के अनुसार हत्या धनबादः कोयला नगर में सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट शंकर माजी के सेक्टर नाइन डी-4 बंगले में सीआइएसएफ कांस्टेबल रवि वर्मा (25) का शव बरामद हुआ है. डिप्टी कमांडेंट छह जनवरी से अवकाश पर हैं. शव किचेन में था. जमीन खून से तर थी. शव के पास चाकू […]
-सीआइएसएफ बता रहा आत्महत्या पुलिस के अनुसार हत्या
धनबादः कोयला नगर में सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट शंकर माजी के सेक्टर नाइन डी-4 बंगले में सीआइएसएफ कांस्टेबल रवि वर्मा (25) का शव बरामद हुआ है. डिप्टी कमांडेंट छह जनवरी से अवकाश पर हैं. शव किचेन में था. जमीन खून से तर थी. शव के पास चाकू रखा था. खबर मिलते ही डीएसपी अमित कुमार, सरायढेला थानेदार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी रविवार की शाम मौके पर पहुंचे.
सीआइएसएफ डीआइजी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे. शव को थाना ले जाया गया है. सोमवार को पोस्टमामर्टम होगा. डीएसपी अमित कुमार ने कहा है कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या का कोई सबूत नहीं मिला है.
घर में अकेले था : सीआइएसएफ जवान रवि वर्मा मूलत: जम्मू के कठुआ का रहने वाला था. वर्ष 2012 में वह बहाल हुआ था. इससे पहले बीसीसीएल की एरिया छह में पोस्टेड था. पिछले माह 12 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट के यहां ड्यूटी पर लगा. डिप्टी कमांडेंट के अवकाश पर जाने के बाद बंगले में जवान के साथ कुक ललन साह भी रहता था.
पुलिस को दिये गये बयान में ललन ने कहा है कि वह शनिवार की रात पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रांची दवा लाने गया था. रविवार की शाम रांची से धनबाद लौटने पर बंगले का मुख्य गेट अंदर से बंद पाया. रवि को आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. बगल वाले को बुलाकर वह पीछे से गया तो दरवाजा खुला था अंदर किचेन में रवि का शव पड़ा था.