गोपाल सिंह को मिली बीसीसीएल की कमान
धनबाद : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाया गया है. कोयला मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक अगले तीन माह के लिए बीसीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार गोपाल सिंह को दिया गया है. संभवत: शुक्रवार को वह यहां प्रभार ग्रहण करेंगे. 18 अक्तूबर को कोल […]
धनबाद : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाया गया है. कोयला मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक अगले तीन माह के लिए बीसीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार गोपाल सिंह को दिया गया है. संभवत: शुक्रवार को वह यहां प्रभार ग्रहण करेंगे. 18 अक्तूबर को कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) नागेंद्र कुमार के असामयिक निधन से दोनों पद रिक्त है.
अधर में स्थायी सीएमडी का चयन : इस बीच बीसीसीएल के स्थायी सीएमडी का चयन अधर में लटका हुआ है. डब्ल्यूसीएल के डीटी बीके मिश्रा का चयन निरस्त होने के बाद पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने गुणाधर पांडेय के नाम का प्रस्ताव मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किया था. लेकिन तमाम क्लियरेंस के बावजूद श्री पांडेय के चयन पर संशय बरकरार है. वहीं बीसीसीएल के डीटी (ओपी) का पद भी अगस्त माह में डीसी झा की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त है.
लेकिन नियुक्त प्रक्रिया आज तक शुरू नहीं हुई है. स्थायी सीएमडी की पदस्थापना नहीं होने से कंपनी का कामकाज पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.
गोपाल सिंह को
आधिकारिक सूत्रों की माने तो कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में करीब 300 करोड़ के नुकसान में चल रही है.
कोयला मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
तीन माह के लिए बनायें गये बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी
शुक्रवार को करेंगे पदभार ग्रहण
सीसीएल के सीएमडी हैं गोपाल सिंह