धनतेरस पर खूब बरसा धन, 300 करोड़ का कारोबार

धनबाद : धनतेरस पर खूब धन बरसा. धनबाद में तीन सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहा. 1400 फोर व्हीलर व 2400 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई. 90 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार की चांदी रही. शहर की बीस प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों में औसतन चार से पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:13 AM
धनबाद : धनतेरस पर खूब धन बरसा. धनबाद में तीन सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहा. 1400 फोर व्हीलर व 2400 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई. 90 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार की चांदी रही.
शहर की बीस प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों में औसतन चार से पांच करोड़ व अन्य दो सौ आभूषण दुकानों में लगभग 20 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. जहां तक रियल एस्टेट का सवाल है तो 150 फ्लैट की बुकिंग हुई. लगभग 40 करोड़ का कारोबार हुआ. इलेक्टॉनिक्स बाजार में एलजी, सोनी व सैमसंग ब्रांड के एलइडी, फ्रीज व वाशिंग मशीन की खूब बिक्री हुई. इसके अलावा मोबाइल का बाजार भी गरम रहा. लगभग 30 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. मिठाई का 15 करोड़, फर्नीचर का 05 करोड़, होम अप्लायंस का 10 करोड़ का कारोबार हुआ.
14.7 करोड़ की प्रोपर्टी की हुई रजिस्ट्री : धनतेरस पर शुक्रवार को 119 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई. 31 फ्लैट एवं 88 लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री करायी. 14 करोड़ 7 लाख का कारोबार हुआ. सरकार को 45 लाख का राजस्व आया. शनिवार से जमीन व फ्लैट की कीमत बढ़ जायेगी. लिहाजा शुक्रवार को रजिस्ट्री विभाग में भारी भीड़ थी. एक तो धनतेरस और उसपर पुरानी दर.
फिर क्या था लोगों ने मौका का जमकर फायदा उठाया.
अवर निबंधक संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी थोड़ी देर के लिए लिंक की समस्या रही. दस्तावेज अधिक होने के कारण शाम छह बजे तक तक रजिस्ट्री की गयी. दो बजे तक दस्तावेज की इंट्री पूरी कर ली गयी थी. 130 दस्तावेज की इंट्री हुई थी. कुछ दस्तावेज में त्रुटि होने के कारण उसे रोक दिया गया. शनिवार से नयी दर पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होगी.

Next Article

Exit mobile version