डीआरएम ऑफिस में दीपोत्सव

धनबाद : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के पार्क में शुक्रवार को शुभ दीपावली प्रकाशोत्सव मनाया गया. पूरे कार्यालय परिसर को बिजली के लट्टुओं से सजाया गया था. शाम को जमकर आतिशबाजी की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इस मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:13 AM
धनबाद : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के पार्क में शुक्रवार को शुभ दीपावली प्रकाशोत्सव मनाया गया. पूरे कार्यालय परिसर को बिजली के लट्टुओं से सजाया गया था. शाम को जमकर आतिशबाजी की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इस मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने सभी कर्मचारी व अधिकारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके परिवार में सुख समृद्धि की कामना की. मौके पर एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर रेल कमांटेंड डा एएन झा, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीओएम प्लानिंग राकेश रौशन, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेश, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन संजय कुमार सहित समेत अन्य अधिकारी, महिला संगठन की सदस्य व कर्मचारी मौजूद थे.
खूब छूटी फुलझड़ियां : डीआरएम भवन के पार्क को सजाया गया था. लाइट लगी हुई थी. पार्क में लगे पेड़-पौधों को सजाया गया था. डीआरएम ने हैप्पी दिवाली का पटाखा जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके साथ ही आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. पटाखा छोड़ने के लिए पेशेवर एक्सपर्ट बुलाये गये थे. उनकी निगरानी में बच्चों और महिलाओं ने भी आतिशबाजी की. बच्चे फुलझड़ी छोड़ रहे थे और उसके मां व पिता उसका फोटो कैमरा में उतार रहे थे.

Next Article

Exit mobile version