प्रशासन ने शुरू की जांच, अध्यक्ष और डॉक्टर पर एफआइआर दर्ज
झरिया मातृ सदन में प्रसूता की मौत का मामला जांची टीम के सदस्यों में कई चिकित्सक भी शामिल मृतका नीलम देवी के स्वास्थ्य से जुड़े कागजात जब्त दंडाधिकारी की देख-रेख में मेडिकल बोर्ड करेगी शव का पोस्टमार्टम डीसी को आज सौंपी जायेगी रिपोर्ट मातृ सदन में तीन वर्ष के अंदर हुई प्रसूताओं व बच्चों की […]
झरिया मातृ सदन में प्रसूता की मौत का मामला
जांची टीम के सदस्यों में कई चिकित्सक भी शामिल
मृतका नीलम देवी के स्वास्थ्य से जुड़े कागजात जब्त
दंडाधिकारी की देख-रेख में मेडिकल बोर्ड करेगी शव का पोस्टमार्टम
डीसी को आज सौंपी जायेगी रिपोर्ट
मातृ सदन में तीन वर्ष के अंदर हुई प्रसूताओं व बच्चों की मौत का आंकड़ा तलब
धनबाद : झरिया के मातृ सदन में भागा दो नंबर निवासी प्रसूता नीलम देवी के ऑपरेशन के दौरान हुए मौत मामले की प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने एसडीएम महेश संथालिया के नेतृत्व में छह सदस्यीय जांच टीम गठित की. टीम में सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ मंगलेश कुमार शामिल हैं. टीम जांच के लिए देर शाम मातृ सदन पहुंची. अधिकारियों ने नीलम देवी के स्वास्थ्य से जुड़े कई कागजात जब्त किये हैं. जांच टीम शनिवार को अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी.
इससे पहले आज नीलम देवी के परिजन डीसी से मिलने पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कहा कि नवजात बच्ची के गाल पर ब्लेड का निशान मिलना यह दर्शाता है कि ऑपरेशन में लापरवाही बरती गयी है. उपायुक्त के अादेश पर नीलम देवी की बॉडी का पोस्टमार्टम शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी रामप्रवेश की देख-रेख में होगा. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी.
अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक पर मामला दर्ज
मौत मामले में झरिया पुलिस ने पति मनोज कुमार की लिखित शिकायत पर आरोपी चिकित्सक डॉ आरके प्रसाद व अस्पताल के अध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने झरिया थाना में कांड संख्या 249/16 पर भादवि की धारा 304, 341, आइपीसी 1860 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या हुआ था गुरुवार को
झरिया के मातृ सदन में गुरुवार को मनोज कुमार की पत्नी नीलम देवी (30) की मौत प्रसव के ऑपरेशन के दौरान हो गयी थी. नवजात बच्ची के गाल पर ब्लेड से कट गया था. फिलहाल बच्ची स्वस्थ है.
घटना के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने मातृ सदन के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल व आरोपी चिकित्सक आरके प्रसाद को हिरासत में ले लिया. पीड़ित परिवार ने झरिया पहुंचे सिटी एसपी अंशुमन कुमार से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी. बाद में हिरासत में लिये गये लोगों काे छोड़ दिया गया था.