रांगाटांड़ में रुपयों से भरा मारुति वैन जब्त

धनबाद : धनबाद थाना के गश्ती दल ने शुक्रवार की रात 10 बजे रांगाटांड़ श्रमिक चौक से रुपयों से भरा मारुति वैन (जेएच 10 एवाई 0592) जब्त किया. वैन में सवार झरिया कतरास मोड़ निवासी दो भाइयों विजय कुमार और अंकित कुमार से पूछताछ की जा रही है. रुपये 15 बोरों में भरे हैं. उनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:14 AM
धनबाद : धनबाद थाना के गश्ती दल ने शुक्रवार की रात 10 बजे रांगाटांड़ श्रमिक चौक से रुपयों से भरा मारुति वैन (जेएच 10 एवाई 0592) जब्त किया. वैन में सवार झरिया कतरास मोड़ निवासी दो भाइयों विजय कुमार और अंकित कुमार से पूछताछ की जा रही है. रुपये 15 बोरों में भरे हैं. उनमें एक, दो और पांच रुपये के सिक्के तथा दस रुपये के नोट शामिल हैं. दोनों ने कहा कि वे कोलकाता में कमीशन पर रेजगारी देते हैं. इससे उन्हें कुछ आमदनी हो जाती है. बोरों में भरी कुल रकम दो लाख रुपये लेकर अभी वे कोलकाता जाने को निकले हैं.
एएसआइ बलिराम रावत व कांस्टेबल विक्रांत उपाध्याय ने चेकिंग के दौरान वैन को पकड़ा. दोनों युवकों का कहना है कि उन्होंने बैंक से रुपये लिये हैं. तीन बैंक का नाम भी पुलिस को बताया है. दोनों भाई रेलवे की तैयारी कर रहे हैं. घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका धनबाद थाना पहुंचे और छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि जांच की जा रही है. शनिवार को बोरों के पैसे को गिना जायेगा. कोलकाता के दुकानदारों से संपर्क किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version