नन बैंकिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
निरसा (धनबाद) : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार से राजस्थान पुलिस ने आरएसडी मैक्स म्युचुअल बेनिफिट नन बैंकिंग कंपनी के डायरेक्टर राजेश भगत कोगिरफ्तारकिया है. धनबाद कोर्ट में उसकी पेशी के बाद पुलिस उसे राजस्थान ले जायेगी. उस पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वह आसनसोल से […]
निरसा (धनबाद) : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार से राजस्थान पुलिस ने आरएसडी मैक्स म्युचुअल बेनिफिट नन बैंकिंग कंपनी के डायरेक्टर राजेश भगत कोगिरफ्तारकिया है. धनबाद कोर्ट में उसकी पेशी के बाद पुलिस उसे राजस्थान ले जायेगी. उस पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वह आसनसोल से अपना कार्यालय संचालित करता था.