कांग्रेसियों ने इंदिरा व सरदार पटेल काे किया याद
धनबाद. जिले में कांग्रेसियों ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी . कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. पार्टी नेताओं ने दोनों की तसवीर पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 1, 2016 8:50 AM
धनबाद. जिले में कांग्रेसियों ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी . कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. पार्टी नेताओं ने दोनों की तसवीर पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी व सरदार पटेल के मजबूत इरादों ने भारत की तकदीर बदल दी. भारत की पूरे विश्व में जगह बनी. दोनों नेताओं के विचारों से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है. मौके पर एके झा, अभीजीत राज, योगेंद्र सिंह योगी, राशिद रजा अंसारी, बासुकीनाथ ठाकुुर, अनवर शमीम, विद्यानंद झा, रूपेश सिंह, सइद खां, सुबोध राय, सैयद रेहाना कुरैशी, क्यूम खां व इम्तियाज आहमद समेत अन्य मौजूद थे.
हाउसिंग कॉलोनी में श्रद्धांजलि समारोह : हाउसिंग कॉलोनी पार्क मैदान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नीलूकांत सिन्हा ने की. मौके पर पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि दोनों विभूतियों के योगदान व बलिदान को देश भूला नहीं सकता है. इंदिरा जी ने विश्व में भारत का नाम रौशन कर आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके दृढ़ निश्चय के कारण लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है. कार्यक्रम में अनंत नाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, दिनेश सिंह डुंगूर, पंकज कुमार राय, महेंद्र पांडेय, विश्वनाथ शर्मा, सरजू सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा, मुख्तार अंसारी, मो अमीरुल्लाह, हुबान मल्लिक, श्रीराम चौरसिया, इजहार अहमद बिहारी, कपिलदेव प्रसाद, कुमार अभिषेक, संजय सिंह चौधरी, संजय जयसवाल, हरेंद्र शाही, रामनाथ सिंह, अक्ष्यवर प्रसाद, कुमार अभिषेक, शुभ्रवरण तिवारी समेत अन्य मौजूद थे. धनबाद नगर कांग्रेस की ओर से धैया कायार्लय में सरदार पटेल व इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता वैभव सिन्हा ने की. मौके पर रामजी तिवारी, राजन सिंह, सुनिल यादव, पप्पू तिवारी समेत अन्य मौजूद थे. प्रदेश कांग्रेस कायर्कारिणी के सदस्य बीके सिंह के आवासीय कार्यालय में भी समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
पटेल चौक समिति ने दी श्रद्धांजलि : सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक समिति ने सरदार पटेल जंयती समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व विधायक राज सिन्हा ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मेयर ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को जोड़ने के काम किया. उन्होंने सड़क चौरीकरण के बाद लौह पुरुष की प्रतिमा लगाने की बात कही. विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया. उन्होंने अपने मद से सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने की बात कही. जलेश्वर महतो ने कहा कि अखंड भारत में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान है. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राजू सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन, अमलेश सिंह, प्रकाश नोनिया, कन्हैया पांडेय, राहुल महतो, मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमंगल सिंह व संचालन मुकेश पांडेय ने किया.
भूली. भूली झारखंड मोड़ सेक्टर पांच में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा ने अपने आवासीय कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई. इस अवसर पर अनीता कुमारी, रीता सिंह, कलावती देवी, बिंदु देवी, हुस्ना बानो, कंचन कुमारी संगीता कुमारी,सावित्री कोड़ा, मीणा देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.