बीसीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू
धनबाद: केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर बीसीसीएल में सोमवार से पांच नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार को कंपनी मुख्यालय सभागार में भूतपूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देकर की गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने सभी अधिकारियों […]
धनबाद: केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर बीसीसीएल में सोमवार से पांच नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार को कंपनी मुख्यालय सभागार में भूतपूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देकर की गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलायी.
राष्ट्रपति का संदेश सुनाया : समारोह में निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का संदेश पढ़ कर सुनाया. वहीं निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने उपराष्ट्रपति हामीद अंसारी का संदेश पढ़ा. जबकि मुख्य महाप्रबंधक (समन्वय) आरएन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश उपस्थित लोगों को सुनाया. कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुख्यालय डॉ स्मिता श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) केडी प्रसाद ने किया.
ये थे उपस्थिति : मौके पर निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (समन्वय) आरएन प्रसाद, महाप्रबंधक (सतर्कता) केडी प्रसाद, महाप्रबंधक (असैनिक) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (विक्रय व विपणन) एसडी शिंडे, महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) पीके चौधरी, महाप्रबंधक(सीएमसी) एसके दास, महाप्रबंधक(सीएसआर) वाई पंडित, महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) विक्रमा सिंह, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एसजेए जाफरी, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) अंजनी कुमार, के जैन व कंपनी मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.