फीकी पड़ी चाइना लाइट, चमका दीये का कारोबार

धनबाद: इस दिवाली अधिसंख्य घरों में दीये जले. चाइना लाइट के प्रति लोगों का रुझान काफी कम दिखा. करोड़ों का माल दुकानों में पड़ा रह गया. चाइना लाइट के अलावा चाइना मूर्ति, खिलौना व चाइना फर्नीचर का बाजार भी प्रभावित रहा. जबकि दीये की खूब मांग रही. 60 से 100 रुपये सैकड़ा तक मिट्टी दीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 8:50 AM
धनबाद: इस दिवाली अधिसंख्य घरों में दीये जले. चाइना लाइट के प्रति लोगों का रुझान काफी कम दिखा. करोड़ों का माल दुकानों में पड़ा रह गया. चाइना लाइट के अलावा चाइना मूर्ति, खिलौना व चाइना फर्नीचर का बाजार भी प्रभावित रहा. जबकि दीये की खूब मांग रही. 60 से 100 रुपये सैकड़ा तक मिट्टी दीया बिका. सरायढेला में मिट्टी का दीया आउट ऑफ मार्केट हो गया.

डिमांड इतनी अधिक थी कि कुछ लोगों को मिट्टी के दीये के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ी. कारोबारियों के मुताबिक मिट्टी का दीया व मूर्ति व खिलौना का बाजार काफी अच्छा रहा. लोगों में इसी तरह देश प्रेम की भावना जागृत होती रहेगी तो निश्चित रूप से हमारा परंपरागत कारोबार फिर से चमक उठेगा.

Next Article

Exit mobile version