रेलवे की छह एकड़ जमीन पर पार्क बनायेगा निगम
धनबाद: बंद पड़ी झरिया लाइन के पास छह एकड़ जमीन पर आधुनिक पार्क बनेगा. रेलवे ने सोमवार को एनओसी देने पर सहमति दे दी है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो 15 नवंबर को पार्क का शिलान्यास होगा. यहां रेलवे की छह एकड़ जमीन खाली है. रेलवे ने पांच साल के लिए एनओसी देने पर सहमति […]
धनबाद: बंद पड़ी झरिया लाइन के पास छह एकड़ जमीन पर आधुनिक पार्क बनेगा. रेलवे ने सोमवार को एनओसी देने पर सहमति दे दी है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो 15 नवंबर को पार्क का शिलान्यास होगा. यहां रेलवे की छह एकड़ जमीन खाली है. रेलवे ने पांच साल के लिए एनओसी देने पर सहमति दी है. रेलवे ने शर्त रखी है कि इस भू-खंड में कॉमर्शियल उपयोग नहीं होगा.
पार्क, शौचालय आदि का निर्माण कर जन सुविधा के लिए उपयोग करें. निगम के सिटी प्रबंधक संतोष कुमार सोमवार को रेलवे के अधिकारी से मिले और एनओसी पर बातचीत की. सिटी प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे ने पांच साल पर नवीकरण करने का प्रस्ताव दिया है. इधर, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि शहर के बीचो बीच यह जमीन है. यहां आधुनिक पार्क बनाने का प्रस्ताव है. रेलवे से एग्रीमेंट कर जल्द काम शुरू कराया जायेगा.