चार डॉक्टर सेवानिवृत्त, चिकित्सकीय सेवा पर पड़ेगा असर
धनबाद : 31 अक्तूबर को धनबाद के चार बड़े स्वास्थ्य अधिकारी सेवानिवृत्त हो गये. सेंट्रल अस्पताल व सीएस कार्यालय के एक-एक और पीएमसीएच के दो चिकित्सक रिटायर हुए. अलग-अलग समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. एक दिन में चार बड़े चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति से चिकित्सकीय सेवा पर इसका असर देखने को मिलेगा. इनमें सिविल […]
धनबाद : 31 अक्तूबर को धनबाद के चार बड़े स्वास्थ्य अधिकारी सेवानिवृत्त हो गये. सेंट्रल अस्पताल व सीएस कार्यालय के एक-एक और पीएमसीएच के दो चिकित्सक रिटायर हुए. अलग-अलग समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. एक दिन में चार बड़े चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति से चिकित्सकीय सेवा पर इसका असर देखने को मिलेगा. इनमें सिविल सर्जन कार्यालय में प्रभार में रहने वाले डॉ एके सिन्हा भी शामिल हैं.
पीएमसीएच : यहां अॉर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश प्रसाद व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर रिटायर हुए. कॉलेज के सभागार में टीचर एसोसिएशन ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. ऑर्थो का प्रभार डॉ डीपी भूषण को मिला, वहीं मेडिसिन का प्रभार डॉ एसके सिन्हा को मिला. मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, अधीक्षक डॉ आरके पांडेय, डॉ एचके सिंह, डॉ लीना सिंह, डॉ एसके सिन्हा, डॉ जी प्रसाद, डॉ सीएस सुमन, डॉ वी तिग्गा आदि थे.
सेंट्रल अस्पताल : सेंट्रल अस्पताल के प्रभारी डॉ जीएस पांडेय सोमवार को रिटायर हो गये. एक समारोह में यहां चिकित्सकों व कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. उनका प्रभार ऑर्थो के डॉ जी भौमिक को दिया गया है. अफसर एसोसिएशन के डॉ डीके सिंह व अन्य ने उनके मंगलमय भविष्य की कामना की. मौके पर डॉ एस गोलाश समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.
सीएस कार्यालय : सीएस कार्यालय में पांच विभागों के प्रभार में रहने वाले डॉ एके सिन्हा भी आज रिटायर हो गये. सभागार में उन्हें विदाई दी गयी. डॉ सिन्हा आरसीएच, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनसीडी के प्रभार में थे. सीएस कार्यालय में मात्र दो महिला पदाधिकारी सीएस डॉ एस श्रीवास्तव व दूसरी फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह ही बची हैं. मौके पर डॉ आलोक विश्वकर्मा, आइएमए सचिव डॉ सुशील कुमार आदि मौजूद थे.
2017 तक हो जायेगा विभाग खाली : वर्ष 2017 में पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र के लगभग दो दर्जन चिकित्सक रिटायर हो जायेंगे. पीएमसीएच में कई बड़े डॉक्टर मार्च तक रिटायर होंगे. वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा रिटायरमेंट है. अब समय रहते सरकार ने चिकित्सकों की बहाली नहीं की, तो धनबाद सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवा चरमरा जायेगी.