बैंक मोड़ चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज
धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. 3 व 4 नवंबर को नामांकन भरने व आठ नवंबर को नाम वापसी व 13 नवंबर को चुनाव होगा. इस बार का चुनाव काफी रोचक होने की संभावना है. चेंबर सूत्रों के मुताबिक चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा […]
धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. 3 व 4 नवंबर को नामांकन भरने व आठ नवंबर को नाम वापसी व 13 नवंबर को चुनाव होगा. इस बार का चुनाव काफी रोचक होने की संभावना है. चेंबर सूत्रों के मुताबिक चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया अगले टर्म के लिए दावेदारी करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए संजय मोर व सचिव पद के लिए विकास झाझरिया का नाम भी सामने आ रहा है. इसके अलावा कुछ और लोग भी दावेदारी कर सकते हैं.
आज खुलेगा दावेदारों का पत्ता : आज दावेदारों का पत्ता खुलेगा. जो दावेदार परदे के पीछे से राजनीति कर रहे हैं. वे लोग बुधवार को खुल कर सामने आयेंगे. नामांकन प्रपत्र लेने के लिए एक दिन का ही समय रखा गया है. फॉर्म की कीमत एक हजार रुपया है.
दो टर्म से अधिक नहीं रह पायेंगे पदाधिकारी : चेंबर बॉयलॉज के अनुसार एक पद पर दो टर्म से अधिक कोई पदाधिकारी नहीं रह पायेंगे. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. एसके चक्रवर्ती, चेंबर के आजीवन कोषाध्यक्ष है. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव पद पर प्रभात सुरोलिया का एक टर्म पूरा हो गया है. दोनों पदाधिकारी दूसरे टर्म के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
नोटा का भी ऑप्शन
बैंक मोड़ चेंबर ने पहली बार नोटा का कॉलम भी जोड़ा है. अगर उम्मीदवार पसंद नहीं हैं तो नोटा पर अपना मत दे सकते हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी आरबी गोयल ने बताया कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी. एक-एक गतिविधि की वीडियो रिकॉडिंग होगी. चेंबर सदस्यों का फोटो पहचान पत्र निर्गत कर दिया गया है. सुबह 11 से शाम पांच बजे तक नामांकन प्रपत्र दिये जायेंगे.