सादगी से मना कोल इंडिया का स्थापना दिवस
धनबाद: अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही बीसीसीएल आज इस मुकाम पर पहुंची है. कंपनी के कर्मियों व अधिकारियों में कार्य कुशलता की कमी नहीं है. केवल इसे निखारने की जरूरत है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह मंगलवार को कोल इंडिया के 42 वें […]
धनबाद: अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही बीसीसीएल आज इस मुकाम पर पहुंची है. कंपनी के कर्मियों व अधिकारियों में कार्य कुशलता की कमी नहीं है. केवल इसे निखारने की जरूरत है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह मंगलवार को कोल इंडिया के 42 वें स्थापना दिवस पर कोयला नगर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि हम सभी कड़ी मेहनत व लगन से काम करके कंपनी को और आगे ले जायेंगे, तभी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि बीसीसीएल न केवल कोल इंडिया में, बल्कि पूरे देश में प्रथम स्थान पर काबिज हो सके. मौके पर निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कंपनी में कार्यरत सभी अधिकारियों व करमचारियों से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी से करने की अपील की.
सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन : कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) नागेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन के कारण बीसीसीएल प्रबंधन ने इस वर्ष कोल इंडिया स्थापना दिवस सादगी से मनाया. सर्वप्रथम आज कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक पर निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा व निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं शहीद स्मारक प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन प्रात: किया गया.
पुस्तिका का विमोचन : बीसीसीएल पर्यावरण विभाग की ओर से तैयार पर्यावरण दर्पण पुस्तक का विमोचन डीपी बीके पंडा, डीएफ केएस राजशेखर ने किया.
ये भी थे उपस्थित : मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (समन्वय) आरएन प्रसाद, महाप्रबंधक (सिविल), आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (सीएमसी) एसके दास, महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं नियुक्ति) एके सिंह, महाप्रबंधक (खनन) एसके सिंह, कंपनी सचिव बीके पारूई, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) इवीआर राजू, उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आरआर प्रसाद, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) यूपी नारायण, उप महाप्रबंधक (कर्म.स्था.) बी सिंह, डीपी के तकनीकी सचिव पीके महापात्र, विभागाध्यक्ष (प्रशासनिक) संतोष सिन्हा, उप प्रबंधक (जन संपर्क) निलांजना चक्रवर्ती के अलावा क्षेत्रों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
सतर्कता सप्ताह पर निबंध प्रतियोगिता : बीसीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर मंगलवार को कोयला भवन स्थित सभागार में भ्रष्टाचार उन्मूलन में जनता की सहभागिता व भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें मुख्यालय के विभिन्न विभाग में पदस्थापित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एसजेए जाफरी, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) एके जैन व सतर्कता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.