भीड़ को ले गंगा दामोदर में जुड़ी दो अतिरिक्त स्लीपर बोगी

धनबाद. छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की रात स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ी. धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस रात पौने दस बजे प्लटेफॉर्म नंबर चार पर आयी. आते ही लोग टूट पड़े. कई खिड़की के रास्ते अंदर घुस गये. कई गेट पर लटक गये. महिला बोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:29 AM
धनबाद. छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की रात स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ी. धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस रात पौने दस बजे प्लटेफॉर्म नंबर चार पर आयी.

आते ही लोग टूट पड़े. कई खिड़की के रास्ते अंदर घुस गये. कई गेट पर लटक गये. महिला बोगी में कई पुरुष बैठ गये, विकलांग बोगी में आम यात्रियों ने कब्जा कर लिया. मंगलवार को इस ट्रेन में दो अतिरिक्त स्लीपर बोगी जोड़ी गयी. उसमें भी साधारण यात्री घुस गये.

मौर्या में पैर रखने को जगह नहीं : रात 10 बजे प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस आकर लगी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म के लगते ही सभी यात्री ट्रेन में प्रवेश करने के लिए टूट पड़े. इस ट्रेन की सभी साधारण बोगियों में पैर रखने तक का स्थान नहीं था. लेकिन इसके बाद भी कई महिलाएं जबरन बोगी में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान कुछ महिलाओं को चोटें भी आयीं. इस ट्रेन की महिला बोगी, स्लीपर बोगी व गार्ड डब्बा में भी लोगों का कब्जा था.

Next Article

Exit mobile version