profilePicture

सरकार बहुत कुछ कर रही है : मन्नान

धनबाद: तेलीपाड़ा में सोमवार को सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने समेकित मत्स्य केंद्र का शिलान्यास किया. तीन एकड़ जमीन पर बनने वाले इस केंद्र में मछली पालन के साथ-साथ गव्य विकास, सूकर पालन एवं जल कृषि की सारी विधाओं के लिए पाठ्य एवं दृश्य सामग्री उपलब्ध रहेगी. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 10:58 AM

धनबाद: तेलीपाड़ा में सोमवार को सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने समेकित मत्स्य केंद्र का शिलान्यास किया. तीन एकड़ जमीन पर बनने वाले इस केंद्र में मछली पालन के साथ-साथ गव्य विकास, सूकर पालन एवं जल कृषि की सारी विधाओं के लिए पाठ्य एवं दृश्य सामग्री उपलब्ध रहेगी. सभी संबंधित कंपनियों के लिए एक्सपो पैनल होगा.

इसमें किसान अपनी जरूरत की सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा मूल्य की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. इस मौके पर राज्य सरकार और नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड (एनएफडीबी) के सहयोग से मत्स्य कृषकों की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार मत्स्य कृषकों के उत्थान के लिए बहुत कुछ कर रही है. गरीब मत्स्य कृषकों को रोटी, कपड़ा, मकान व दुकान उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गयी है.

पशु चिकित्सालय में भी कई कार्य : मंत्री मन्नान मल्लिक ने पुलिस लाइन पशु चिकित्सक कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार (लागत 827200 रुपया), क्वार्टर का जीर्णोद्धार ( लागत 953300 रुपया), कनीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्टॉफ क्वार्टर का जीर्णोद्धार कार्य ( लागत 638600 रुपया) की शुरुआत करायी व पीसीसी निर्माण का शिलान्यास (लागत 472900 रुपया) किया.

ये थे उपस्थित : डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, पशुपालन निदेशक डॉ कैप्टन आनंद गोपाल बंद्योपाध्याय, पशुपालन अधिकारी अभय प्रसाद सिंह, डॉ सपन रजक, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद, मत्स्य निदेशक राजीव कुमार, निदेशक उप मत्स्य आशीष कुमार, निदेशक उप मत्स्य एचएन द्विवेदी, मत्स्य जिला पदाधिकारी अजय कुमार मिश्र आदि.

Next Article

Exit mobile version