चकमा देकर मोबाइल रिचार्ज किया, पिटाई

धनबाद. कोडरमा पॉलिटेक्निक का एक छात्र स्टेशन रोड में बुधवार को चकमा देकर अपने मोबाइल में पांच सौ रुपये का रिचार्ज कर लिया और दुकानदार के मोबाइल से मैसेज डिलिट कर दिया. दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. दुकानदार का आरोप था कि ऐसा वह पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:53 AM
धनबाद. कोडरमा पॉलिटेक्निक का एक छात्र स्टेशन रोड में बुधवार को चकमा देकर अपने मोबाइल में पांच सौ रुपये का रिचार्ज कर लिया और दुकानदार के मोबाइल से मैसेज डिलिट कर दिया. दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. दुकानदार का आरोप था कि ऐसा वह पूर्व में भी कर चुका है.

छात्र को पुलिस पकड़ थाना ले आयी. छात्र के माफी मांगने व रकम भुगतान कर देने पर दुकनदार ने केस नहीं किया और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. छात्र थाना में हाथ जोड़ रहा था. सर गलती हो गयी. हम गलत नहीं हैं. पिता का इकलौता बेटा है. गरीबी में पढ़ रहे हैं. अगले माह बहन की शादी है. फोटो व नाम आ जायेगा तो कैरियर खराब हो जायेगा. थाना में वह काफी रो रहा था.

माडा कॉलोनी से बाइक चोरी : धनबाद. हीरापुर माडा कॉलोनी से मंगलवार की शाम पिंटू साव की बाइक चोरी चली गयी. पिंटू की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version