सतर्क रहें, सम्मान से जीना सीखें कर्मचारी : श्रीवास्तव

धनबाद. क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा है केंद्र सरकार के अधिकारी, कर्मी सतर्क रहें. अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी से काम करेंगे तो सम्मान से जीयेंगे. शुक्रवार को सिंफर सभागार में सतर्कता सप्ताह के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने उक्त बातें कहीं. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 8:34 AM
धनबाद. क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा है केंद्र सरकार के अधिकारी, कर्मी सतर्क रहें. अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी से काम करेंगे तो सम्मान से जीयेंगे. शुक्रवार को सिंफर सभागार में सतर्कता सप्ताह के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने उक्त बातें कहीं. कहा कि अगर हम कार्यों के दौरान केजुअल दृष्टिकोण रखते हैं तो बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. कही न कहीं इसका हिसाब चुकता करना पड़ता ही है. साथ ही सम्मान से जीने का अवसर गंवा देते हैं.

सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ता है. सरकारी नौकरी सेवा भावना से की जानी चाहिए और ऐसी परस्थितियों से बचने का प्रयास करना चाहिए.

सतर्कता जीवन का हिस्सा होना चाहिए : सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा कि सतर्कता हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा होना चाहिए. हमारी गलतियों का खामियाजा किसी जरूरतमंद को उठाना पड़ता है. इसका प्रभाव बहुत दूर तक पड़ता है. भ्रष्टाचारी को दंड जरूर मिलना चाहिए. प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन एओ जय शंकर शरण ने किया.

Next Article

Exit mobile version