शून्य ग्रीवांस कंपनी बनेगी बीसीसीएल
धनबाद : बीसीसीएल की वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है. फंड से ज्यादा कंपनी के पास जिम्मेदारियां हैं, जिसका निर्वहन हमें सामूहिक रूप से करना है. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति, वेलफेयर व सेफ्टी बोर्ड के सदस्य व […]
धनबाद : बीसीसीएल की वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है. फंड से ज्यादा कंपनी के पास जिम्मेदारियां हैं, जिसका निर्वहन हमें सामूहिक रूप से करना है. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति, वेलफेयर व सेफ्टी बोर्ड के सदस्य व कंपनी के अधिकारियों के साथ परिचय सह स्वागत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी को निगेटिव से पॉजिटिव ग्रोथ की ओर अग्रसर करना है, इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. कंपनी की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए उत्पादन व उत्पादकता महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा हमारे मजदूरों की सुरक्षा है.
सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल को जीरो ग्रीवांस (एक भी समस्या नहीं) कंपनी बनाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए कंपनी के प्रत्येक एरिया में समाधान केंद्र खोले जायेंगे, जहां मजदूरों की शिकायतें दर्ज की जायेंगी. उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिया कि मजदूरों की समस्याओं को चिह्नित कर निष्पादन समय पर करें. कहा कि केंद्रीय अस्पताल से लेकर क्षेत्रीय अस्पतालों की दिशा व दशा को बेहतर करने पर जोर दिया जायेगा.
कौशल विकास मिशन से जुड़ेगी कंपनी : सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल को भारत सरकार की कौशल विकास मिशन से भी जोड़ा जायेगा. विस्थापितों व आसपास के बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन व वेल्डर आदि का प्रशिक्षण भी कंपनी द्वारा नि: शुल्क दिया जायेगा.
गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा : श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के कमांड एरिया में कंपनी के अनुदान पर चलने वाले स्कूलों में यहां के आसपास के गरीब बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा दी जायेगी. इसके लिए उन्होंने कंपनी के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा को निर्देश दिया कि डीएवी व अन्य स्कूलों से बात कर गरीब बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था करायें.
बीसीसीएल लाडली योजना की होगी शुरुआत : कहा कि कंपनी जल्द ही सीसीएल की तर्ज पर बीसीसीएल लाडली योजना की शुरुआत करेगी. योजना के तहत 25 छात्राओं का चयन किया जायेगा और डीएवी कोयला नगर व अन्य स्कूलों में नि:शुल्क 11वीं व 12वीं की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी.
शिक्षा की क्वालिटी में सुधार करे डीएवी : सीएमडी सिंह ने डीएवी व अन्य स्कूलों से पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर करने को कहा, ताकि इस क्षेत्र से भी ज्यादा से ज्यादा बच्चे आइआइटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें. कहा कि विस्थापितों को उनका पूरा हक मिलेगा.
सीआइएसएफ ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सीएमडी सिंह का स्वागत कंपनी निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्या ने पुष्प गुछ देकर किया. वही सीआइएसएफ के द्वारा कोयला नगर स्थिति बीसीसीएल गेस्ट हाउस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
सीसीसी के सदस्यों ने दिया मदद का भरोसा
परिचय सह स्वागत समारोह में केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य बच्चा सिंह, एसके बक्शी, ओपी लाल, अर्जुन सिंह, केपी गुप्ता, संजीव सिंह, ढुल्लु महतो व एके तिवारी आदि ने कंपनी के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा सीएमडी को दिया.