प्रकाशोत्सव की तैयारी जोरों पर

धनबाद: सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का 548वां पावन प्रकाशोत्सव धूम धाम से मनाने का निर्णय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लिया है. कमेटी के धर्म प्रचार सचिव गुरजीत सिंह ने बताया कि 13 और 14 नवंबर को कार्यक्रम होगा. 13 को नगर कीर्तन : 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से नगर कीर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:39 AM

धनबाद: सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का 548वां पावन प्रकाशोत्सव धूम धाम से मनाने का निर्णय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लिया है. कमेटी के धर्म प्रचार सचिव गुरजीत सिंह ने बताया कि 13 और 14 नवंबर को कार्यक्रम होगा.

13 को नगर कीर्तन : 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. झरिया कोइरीबांध गुरुद्वारा से नगर कीर्तन प्रारंभ होकर धनसार-जोड़ाफाटक रोड होते संध्या साढ़े छह बजे तक बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगा. यहां भक्तों का स्वागत किया जायेगा. उसके बाद गुरु का लंगर सभी भक्त छकेंगे.

14 को सजेगा मुख्य दीवान : 14 नवंबर को जीजीपीएस ग्राउंड में सुबह दस से दो बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा. स्थानीय रागी जत्था भाई सोहन सिंह, माता गुजरी कौर जत्था एवं गुरमत विद्यालय के बच्चों द्वारा सबद गायन किया जायेगा. उसके बाद अमृतसर से आये रागी जत्था भाई रंधीर सिंह द्वारा सबद गायन कर संगत को निहाल किया जायेगा. धर्म प्रचारक श्रीमती चहल द्वारा नानक देवजी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. गुरु के लंगर के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

इस बार का आकर्षण : नगर कीर्तन में पहली बार चार ट्रेलर होगी. पहले ट्रेलर पर झांकी होगी, दो ट्रेलर पर गुरुद्वारा का माहौल होगा जिसमें एक ट्रेलर पर बच्चे और दूसरे पर बच्चियां सिखी स्वरूप में सबद गायन करेंगे. एक ट्रेलर पर गुरु ग्रंथ साहेब होंगे. इसके अलावा पंजाब बैंड मिलिट्री बैंड भी शामिल होगी.

गदका पार्टी आयेगी : इस बार अमृतसर से निशाने खालसा गदका पार्टी आ रही है. गदका पार्टी के मुख्य सदस्य दलबीर सिंह हैं. लोहा सिंह इनका मेन फाइटर है. गदका पार्टी कलर्स टीवी पर आने वाले टैलेंट ऑफ इंडिया शो में अवार्ड ले चुकी है. गदका पार्टी द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाया जायेगा.

कमेटी ने किया है आग्रह : 13 नवंबर को नगर कीर्तन निकलेगा. कीर्तन साढ़े तीन बजे गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा पहुंचेगा. बड़ा गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा कोयलांचलवासियों से यह आग्रह किया गया है कि उस दिन दोपहर चार से संध्या साढ़े छह बजे तक गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक से बड़ा गुरुद्वारा तक भक्तों की भीड़ रहेगी. रास्ता जाम रहेगा. इसलिए कोयलांचलवासी अपने आवश्यक काम पहले कर लें.

ये लोग हैं सक्रिय : कमेटी के प्रधान तीरथ सिंह, महासचिव जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका, दलबारा सिंह, गुरुचरण सिंह माजा, दिलजोन सिंह, राजेंद्र सिंह, आरएस चहल, डीएस गिल, गुरचरण सिंह माजा, दलबारा सिंह आदि.

Next Article

Exit mobile version