कतरास के बिजली एसडीओ पर कसेगा एसीबी का शिकंजा!

धनबाद. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कतरास के एसडीओ पर एसीबी का कानूनी शिकंजा कसेगा. एसीबी राजगंज पावर हाउस के ऑपरेटर मजरुल हसन (59) को तीन नवंबर को घूस लेते हुए दबोचने के बाद मामले में एसडीओ की संलिप्ता की जांच कर रही है. एसीबी एसडीओ को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुला सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:39 AM
धनबाद. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कतरास के एसडीओ पर एसीबी का कानूनी शिकंजा कसेगा. एसीबी राजगंज पावर हाउस के ऑपरेटर मजरुल हसन (59) को तीन नवंबर को घूस लेते हुए दबोचने के बाद मामले में एसडीओ की संलिप्ता की जांच कर रही है. एसीबी एसडीओ को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुला सकती है.

एसीबी ने राजगंज पावर हाउस में स्वीच बोर्ड अॉपरेटर मजरुल को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 3500 रुपये घूस लेते पकड़ा था. मजरुल ने पूछताछ में बताया कि उसने एसडीओ के आदेश पर आवेदन व पैसा लिया था. राजगंज महेशपुर निवासी प्रदीप कुमार ने एसीबी में शिकायत की थी कि एसडीओ के कहने पर ही उसने आवेदन ऑपरेटर को दिया था.

बिजली कनेक्शन देने का काम जेई व एसडीओ का है. आवेदन प्रकिया में स्वीच ऑपरेटर की कोई भूमिका नहीं है. ऑपरेटर आवेदन व रकम किसके कहने पर ले रहा था एसीबी इसकी जांच कर रही है. नियमानुसार घूस की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने वाले सरकारी सेवक पर तत्काल शिकंजा कसता है. घूस किसके लिए ली गयी और किसने रकम लेने को कहा था. एसीबी जांच में संबंधित लोगों पर नोटिंग की जा सकती है. एसीबी की ओर से एसडीओ को फोन किया जा रहा है. बताया जाता है कि एसडीओ फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version